अब राजधानी रांची में एक बच्चे के साथ हाल ही में हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर झारखंड राज्य बाल अधिकार आयोग भी सक्रिय हो गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां , तो आइये, आज की कड़ी में सुनेंगे बुलिंग यानि कि ताकत दिखाके बदमाशी करना क्या होता है और इसका पहचान कैसे किया जाये साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए क्या किया जा सकता है इस बारे में । हां तो साथियों, बुलिंग का सामना करना कोई आसान काम नहीं होता है। हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो इसका शिकार है. क्या आपने या आपके किसी जानने वाले ने कभी अपने जीवन में बुलिंग का सामना किया है ? आखिर क्या वजह है कि समाज में बुलिंग जैसी समस्या उत्पन्न होती है और क्यों लोग इस समस्या से जूझने के लिए मजबूर होते हैं ? बुलिंग से जूझने में माता पिता की क्या भूमिका हो सकती है ? साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
संयुक्त सचिव ने बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड में नेतरहाट मॉडल स्कूल के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि का सर्वेक्षण किया। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव कुंवर सिंह पाहन ने इस उद्देश्य के लिए नावाडीह प्रखंड का दौरा किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसका उद्घाटन विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष रविकांत सिंघला, सचिव संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, सदस्य रथलाल महतो, सदस्या नेहा साव, जैनामोड़, खैरा चातर व पेटरवार के प्रधानाचार्य क्रमशः आनंद गोस्वामी, रजनीकांत पाण्डेय व नवीन कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वल व वंदना के साथ किया. इस प्रतियोगिता में विज्ञान, कंप्यूटर, वैदिक गणित, संस्कृत, अंग्रेजी, संस्कृति ज्ञान एवं मूर्तिकला विषयों के शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के लिए संकुल के चार विद्यालय पेटरवार, जैनामोड़, कसमार और खैराचातर के लगभग 150 भैया-बहनों ने भाग लिया. प्रश्नमंच में विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनमोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनमोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, कंप्यूटर विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ , बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, वैदिक गणित विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान कसमार, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ , संस्कृत विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़ , किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, अंग्रेजी बिषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान कसमार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान जैनामोड़, द्वितीय स्थान पेटरवार, संस्कृति ज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान खैराचातर , द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान जैनामोड़, द्वितीय स्थान पेटरवार एवं मूर्तिकला में प्रथम स्थान में बहन विनीता कुमारी पेटरवार रहे. इस प्रतियोगिता को सुसम्मपन कराने में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदीजी का सहयोग रहा.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मिर्जापुर के 33 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, ज़िप सदस्य माला देवी, पंसस मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप गुरुवार को किया. 24 छात्रा व 9 छात्रों को साइकिल मिला. मौके पर स्कूल अध्यक्ष रविशंकर प्रधानाधायक संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगामाटी की 25 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, जिला परिषद सदस्या माला कुमारी, मुखिया मुनकी देवी व पंसस मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप सोमवार को किया. विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नियमित व लेशन प्लान के अनुसार करें ताकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके. बच्चे भी अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करते रहें. मौके पर पूर्व मुखिया नारायण गंझु, महेंद्र ठाकुर , संजय कुमार, विकाश रजवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
प्लस टू उच्च विद्यालय पलामू में विद्यालय प्रबंधन समिति की हुई बैठक। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए नवाडीह प्रखंड के उप प्रमुख हरिलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चों को 100 प्रतिशत नामांकन दाखिल करना है
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेश कुमार महतो ने बताया कि लायंस क्लब बाघमारा की ओर से मध्य विद्यालय चंदानाबाद परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।