झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से सुदाम कुमार सेन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आर्थिक रूप से मजबूत लोगों ने भी राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वाँ लिया है। सरककर के द्वारा गरीबों के लिए ग्रीन कार्ड योजना लाया गया, लेकिन सक्षम लोग भी इस योजना का लाभ लेने में लग गए है
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से सुदाम कुमार सेन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कसमार पंचायत के ग्राम चट्टी निवासी लक्खी देवी और रेणुका देवी के पति ओड़िसा में काम करने गए थे और वहां लापता हो गए थे। दोनों महिलाओं को विधवा पेंशन मिल रहा है लेकिन उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना है। और पेंशन के लिए पति का मृत्यु सत्यापन जरूरी है
मेरी भी आवाज़ सुनो कार्यक्रम के अंतर्गत इस कड़ी में महिलाओं के लिए संपत्ति और भूमि पर अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।महिलाओं के लिए संपत्ति और भूमि पर अधिकार महिलाओं के अधिकार पर चर्चा की गयी है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
झारखण्ड राज्य के बोकारो से जे एम् रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहें हैं। सुरेश महतो कि, इन्होने ने काफी समस्या के बाद श्रम कार्ड बनवाया है लेकिन इन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इनका कहना है की सरकार श्रम कार्ड के नाम पर ठगने का काम की है
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से जे.एम. रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित मजदूरों के कल्याण हेतु ई-श्रम कार्ड योजना चलाई गई है लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है। जितेद्र महतो गुंजरडीह नावाडीह बोकारो के रहने वाले है उनको अभी तक ई-श्रम कार्ड कोई लाभ नहीं मिला है।
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के कसमार ब्लॉक से सुद्दाम कुमार सेन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से तुलसी देवी से हुई। तुलसी देवी यह बताना चाहती है कि उनको राशन कार्ड के माध्यम से धोती , साड़ी दिया जा रहा है। उनको पेंशन नहीं मिला है। वह चाहती है कि उनको आवास योजना का लाभ भी मिले।
झारखण्ड राज्य, बोकारो जिला, कसमार से सुदाम मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की, पंचायत सचिव गीता जी वाद सदस्यों से सहायता मांग रहीं हैं की उन्हें वार्ड सदस्य अपने अपने इलाक़ा के सभी विरधा का नाम और फ़ोन नंबर उप्लब्द्त करवाएं ताकि पेंशन धारकों को असुविधा नहीं हो.
झारखण्ड राज्य, बोकारो जिला, कसमार से सुदाम कुमार सेन कि,चट्टी की रहने वाली राखीदेवी पति रंगलाल पाल का राशन कार्ड बन चूका है लेकिन फिर भी इन्हें राशन नहीं मिल रहा है। इनके परिवार में इनके अलावा इनके पति और दो छोटी बच्चियां हैं
झारखण्ड राज्य, बोकारो जिला के कसमार से सुदाम कुमार सेन मोबाइल माध्यम से एक महिला से बात कर। आलोक देवी कसमार छाती से कह रहीं हैं की शौचालय योजना की सुविधा मिली है। गरीब हैं तथा कसमार की सहिया के पास जब भी कोई किसी फार्म में हस्ताक्चर के लिए जाता है तो बिना हज़ार रूपए लिए हस्ताक्चर नहीं करती है। इस पर सुदाम का कहना है की इस गरीब परिवार को शौचालय मिलना चाहिए और सहिया के खिलाफ भी करवाई होनी चाहिए
Transcript Unavailable.