22 दिसंबर 2023 को सोनपुरा में आयोजित होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

गैर मजुरुवा जमीन का मुद्दा आगामी शुरू होने वाली विधान सभा सत्र में जोरदार तरीके से उठाया जायगा - उक्त बातें गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सोमवार को पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कही. विधायक ने कहा कि बोकारो जिला समेत पूरे झारखंड राज्य में गैर मजुरूवा जमीन का सरकार के संकल्प सं. 2074/ रा. दिनांक 13 मई 2016 के द्वारा लगान रसीद कटना बंद हो गया है जिसके कारण पूरे राज्य की जनता में आक्रोश व्याप्त है. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार के राजस्व विभाग के संकल्प संख्या 334 दिनांक 14 मई 2009 के द्वारा वैसे गैर मजुरुवा भूमि जिसका राज्य सरकार या केंद्र सरकार के सरकारी उपक्रमों या निजी संयंत्रों द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है जिस पर विभिन्न रैयतों का 2012 तक शांतिपूर्ण दखल था और 2012 तक लगन रसीद भी सरकार की ओर से काटी गई थी. कहा कि उक्त जमीन का मुआवजा राशि भी अपने सरकारी खाते में जमा करवा रही है जिसके कारण राज्य की जनता में आक्रोष व्याप्त है. विधायक ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री से मांग की है कि कई पीढ़ियों से रैयतों के दखल में रहे गैर मजुरुवा जमीन का पुनः लगान रसीद काटने का निर्देश दिया जाय ताकि रैयतों को इसका लाभ मिल सके. 

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आगामी  24 नवंबर से 22 दिसंबर तक पेटरवार प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित की जाएगी- उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने दी. बताया कि आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार  कार्यक्रम आगामी 24 नवंबर को प्रखंड के अरजुवा, 25 को पतकी, 28 को तेनुघाट, 29 को घरवाटांड़, 30 को चापी, एक दिसंबर को खेतको, 2 दिसंबर को चलकरी उतरी, 4 को चलकरी दक्षिणी, 5 को अंगवाली उतरी, 6 को पिछरी दक्षिणी, 7 को पिछरी उतरी, 8 को अंगवली दक्षिणी, 9 को चांदो, 11 को मायापुर, 12 को उलगढ़ा, 13 को ओरदाना, 15 को कोह, 16 को चरगी, 18 को बुंडू, 19 को पेटरवार, 20 को सदमाकला, 21 को उतासारा ओर 22 दिसंबर को दारिद में आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान शिविरों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा. सभी स्थानों पर नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए है और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाया जाएगा. कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा और निष्पादन किया जायेगा.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विधायक डॉ लंबोदर महतो के निर्देश पर बीडीओ ने 273 पेंशन योजना के आवेदनों को स्वीकृति प्रदान किया. सैकड़ों की संख्या में पड़े सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के आवेदनों के निष्पादन को ले कर गोमिया विधायक डॉ  महतो ने सामाजिक पेंशन योजना के प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिया था. विधायक ने इसके निष्पादन के लिए बीडीओ को भी निर्देश दिया था.  क्या था मामला - बता दे कि गत 11 अक्तूबर को विधायक डॉ महतो अंचल कार्यालय में आपदा प्रबंधन के तहत सात लोगों को मुआवजा राशि का स्वीकृति पत्र आश्रितों को प्रदान कर रहे थे. उसी दौरान उलगड्डा पंचायत के उप मुखिया राजू महतो ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा था कि 2 सौ से ज्यादा पेंशन योजना का आवेदन सामाजिक पेंशन योजना प्रभारी पदाधिकारी के कार्यालय में पड़ा हुआ है. विधायक डॉ लंबोदर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक पेंशन योजना के प्रभारी पदाधिकारी को बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए नव पद स्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो को निर्देश दिया था कि सर्वजन पेंशन योजना का जितना भी आवेदन पड़ा हुआ है उसे एक सप्ताह के अंदर डिस्पोजल करें. बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड कार्यालय में लंबित पड़े 273 लोगों का पेंशन स्वीकृत कर दिया.

5 नवंबर को डहरे सोहराय कार्यक्रम का होगा आयोजन