Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन अंचल अधिकारी अशोक राम की अध्यक्षता में किया गया. गुरुगोष्ठी दो बैच में की गई. प्रथम बैच में पेटरवार, चरगी, ओरदाना, तेनुघाट, मायापुर और टकाहा तथा द्वितीय बैच में अंगवाली, चलकरी, बेहरा गोडा, चांदो, लावागढ़ा व खेतको संकुल में संचालित विद्यालयों के शिक्षकों के साथ गुरु गोष्ठी की गई. गुरु गोष्ठी में शामिल विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन से अवगत कराया.  प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने गुरु गोष्ठी के दौरान विद्यालय अनुदान, पोशाक वितरण आदि मद में व्यय की स्थिति, पीएफएमएस में अपलोड करने की स्थिति, विद्यालय स्तरीय एसएमसी प्रशिक्षण, पीटीएम, खेलो झारखंड आदि मद की व्यय राशि पीएफएमएस में अपलोड करने की स्थिति, एनसीईआरटी के द्वारा स्टेट एजुकेशन एचिवमेंट सर्वे 2023 का आयोजन, प्रखंड स्तरीय सामाजिक ऑडिट, मतदाता पंजीयन फॉर्म 6 की अद्यतन स्थिति व प्रगति प्रतिवेदन, यू -डाइस प्लस 2023 का ऑन लाइन संधारण का प्रगति प्रतिवेदन, वार्षिक कार्य योजना और बजट 2024 -2025 का प्रपत्र संकुल साधनसेवी के पास जमा करने की स्थिति प्रयास, डाकघर में बच्चों का खाता खुलवाने, साप्ताहिक परीक्षा, प्रयास कार्यक्रम, बच्चों का नामांकन की स्थिति, मध्याहन भोजन योजना सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए बारी-बारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.  बैठक में बीपीओ इकबाल अतहर वारसी, लेखा पाल फिरोज आलम, एमडीएम ऑपरेटर कुमार कौशलेश, वार्डेन, बीआरपी, सीआरपी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे.

भाजपा पेटरवार मंडल का बूथ सशक्तिकरण के निमित शक्तिकेंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों के सत्यापन हेतु पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जयसवाल की  अध्यक्षता में एक संगठनात्मक बैठक रविवार को बुंडू पंचायत भवन में हुई. बैठक का आरम्भ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के तस्वीर पर पुष्पार्चन कर किया गया. जिसमें मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सह प्रवासी प्रभारी अर्जुन सिंह उपस्थित रहे. इस बैठक में बूथ सशक्तिकरण के लिए कई दृष्टिकोण से चर्चा किया गया. जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार, संजय सिन्हा, आसित बनर्जी, सेवा गंझु, अखिल मरांडी, लालमोहन नायक, ज्योतिलाल स्वर्णकार, बरखा तिवारी, मनोज शर्मा, बीरबल राम, सुरेश प्रसाद, नागेश्वर कुमार, चंद्रशेखर महतो, मनसा मरांडी, रामभरोश प्रसाद, दुखू बेदिया, रमेश कुमार मल्होत्रा, झरी तुरी, राहुल महतो सहित अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मंहगाई की वजह से सभी तबके के साथ साथ विधार्थी भी प्रभावित हो रहे हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार पंचायत के मुखिया टोला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ मनषा की पूजा अर्चना धूम -धाम से मनाने से मनाया जायगा. माँ मनषा पूजा समिति मुखिया टोला के पदाधिकारी व सदस्यों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया है. समिति की ओर से बताया गया कि श्री श्री सार्वजानिक माँ मनषा पूजा महोत्सव के उपलक्ष में आगामी 16 अगस्त बुधवार की रात्रि भव्य माता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं विशिष्ठ अतिथि पेटरवार पंचायत के मुखिया दिनेश गुप्ता होंगे. जबकि 17 अगस्त को उपवास एवं रात्रि में माँ मनषा की पूजा-अर्चना की जाएगी.

निदेशक पंचायात राज निदेशालय के पत्र के आलोक में गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पेटरवार के बुंडू पंचायात को मॉडल पंचायात के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया

Transcript Unavailable.