राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार - रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के चरगी घाटी के पास बुधवार की देर संध्या पौने सात बजे कार और ट्रेक्टर के बीच हुई टक्कर में कार पर सवार पांच लोग घायल हो गए.जिनमें दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. पुलिस वाहन से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉ रीता कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर गंभीररूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है. कार और ट्रेक्टर के बीच हुई टक्कर में जो लोग घायल हुए है उनमें दिलीप कुमार दत्ता 55 वर्ष, कार चालक बबलू पाल 38 वर्ष, देवदास पाल  50 वर्ष, नंदू कांदू 50 वर्ष और तारापद धर 55 वर्ष सभी पुराना बाजार चास के निवासी बताए जाते हैं. बताया जाता है कि इस घटना में घायल सभी लोग पतरातु से पिकनिक मनाकर वापस अपने घर लौटने के क्रम में  चरगी घाटी के पास एक ट्रेक्टर के साथ जोरदार टक्कर हो गई. इनमे से कार का चालक बबलू पाल और दिलीप दत्ता को सर में गंभीर चोट लगने के साथ पैर और हाथ फ्रेक्चर कर गया है जिन्हे रेफर किया गया जबकि अन्य को मामूली चोट लगी है.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के चरगी घाटी वाच टावर के निकट बुधवार को वन सुरक्षा एवं पर्यावरण जागरूकता मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, विशिष्ठ अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, पेटरवार जिप सदस्य प्रहलाद महतो व रामगढ़ के जिप सदस्य धनेश्वर महतो, मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने सखुआ पेड़ व वन देवी- देवता की पूजा अर्चना एवं फीता काट कर जागरूकता मेला का उद्घाटन संध्या पांच बजे संयुक्त रूप से किया. मंच का संचालन महेश महतो ने किया. मुख्य अतिथि सांसद श्री चौधरी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन का लूट हुआ है. कल कारखाना, उद्योग धंधा व वनों की अवैध कटाई से पेड़ पौधों की भारी कमी हुई है. जिससे पर्यावरण प्रदूषित हुआ है जिसका बुरा असर मानव की स्वास्थ्य व समृद्धि पर पड़ा है. जिसको पूरा करने के लिए हम सबों को पेड़ लगा कर उनकी सुरक्षा करना चाहिए. पेड़ पौधे मानव जीवन का आधार है इसकी सुरक्षा जरुरी है. इसके लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। मौके पर रांची के विख्यात कलाकार मजबूल खान म्यूजिकल ग्रुप, संगीता कुमारी व ग्रुप, गुड्डू रंगीला नागपुरी आर्केष्ट्र ग्रुप के द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक व रंगा रंग कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया. दर्शकों ने काफी सराहना किया. मौके पर कार्यक्रम के संयोजक पंचानन महतो, विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो व रतन महतो, रामगढ़ कुंदरू के मुखिया किशुन लाल मुंडा, आजसू के केंद्रीय सचिव अमृत लाल मुंडा, पंसस मंजू देवी, कुमार अनुज उर्फ बबलू, मनोहर मुर्मू, महेश महतो, अजीत महतो, उदय बेदिया, अखिलेश्वर महतो, कालीचरण महतो, गुलाम जिलानी, शशिकांत सिंगला, संटू सिंह, चुनु महतो, लालदेव महतो, बैजनाथ महतो, निरंजन महतो, राधेश्याम राम सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित हो कर जागरूकता मेला का लाभ उठाये.

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार - बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के लुकैया गांव स्थित मस्जिद के पास मंगलवार की रात्रि करीब दो बजे ट्रक की चपेट में आ कर एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पेटरवार पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांदो पंचायत के गर्री गांव में आदिवासी समुदाय की ओर से तीन दिवसीय सोहराय बरद खूंटा के साथ संपन्न हो गया. इसके पूर्व  गोठ पूजा व गोहाल पूजा किया गया. जिसमें गौधन की धूप दीप व पूजा अर्चना की गयी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों लोगों ने आवास के लिए प्रखंड कार्यालय में  अपना दावा प्रस्तुत किया. दावा प्रस्तुत करने के लिए लाभुकों की भीड़ प्रखंड परिसर में लगी रही. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए 448 ग्रामीणों ने अबुआ आवास के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया वहीं पर दूसरी ओर प्रकाशित सूची पर  आपत्ति भी जताई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार के सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 13 व 14 जनवरी को गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर ईवीएम व वीवीपैट को ले कर जागरूकता अभियान चलाया जायगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में एक नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 24 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतिश प्रणय ने सफलता पूर्वक करके आईओएल लैंस लगाया. डॉ प्रीतिश प्रणय ने फेको व अन्य विधि से ऑपरेशन करके मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान किया.  इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ यहां विराजमान साध्वी दर्शना बाई व साध्वी स्वाति बाई महासती ने मंगलाचरण की प्रस्तुति कर की. सभी नेत्र रोगियों को संस्था की ओर से भोजन, दवा और चश्मा निशुल्क प्रदान किया गया. ऑपरेशन किए गए सभी रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. शिविर को सफल बनाने में सुधीर कुमार, मंजू लकड़ा, भुनेश्वर महतो सहित अन्य का योगदान रहा.

विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से प्रखंड के चरगी पंचायत सचिवालय में सहायक अभियंता जगदेव महतो के नेतृत्व में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन पंचायत की उप मुखिया रेखा देवी ने की. ऊर्जा मेला के दौरान चार लोगों ने नया विद्युत कनेक्शन लिया. जबकि 28 विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल के मद में बकाया 54 हजार 358 रूपये की वसूली की गई. इनमें 10 विद्युत उपभोक्ता ऐसे थे जिनका बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी जिनका आरसी, डीसी का रसीद काटकर विद्युत कनेक्शन जोड़ दिया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया पंचानन महतो, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गणेश रविदास, विद्युत कर्मी मुन्ना कुमार, दीपक मिश्रा, रविंद्र कुमार, नंदलाल बर्मा, हरि चरण मुंडा, लक्ष्मण महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड पंचायत समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख शारदा देवी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक का आरम्भ राष्ट्रगान के साथ किया गया.सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गये प्रस्तावों का क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निदेश सबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में चल रहे ललित प्रकाश व विनोद राणा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के बारहवें  दिन दो मैच खेले गये.पेटरवार सुपर किंग्स ने हेल्थ वारियर्स को हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाई. मैन ऑफ़ द मैच चिंटू सिंह को चुना गया.