Transcript Unavailable.
जिला बोकारो,प्रखण्ड चंदनक्यारी से मुख्तार अंसारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है चंदनक्यारी स्थित विद्युत आपूर्ति प्रवर प्रमंडल कार्यालय जर्जर हो गया है कार्यालय भवन के चारो तरफ दरार पद गयी है जगह-जगह से भवन का प्लास्टर गिर रहा है। ऐसे कार्यरत कर्मचारी और बिजली बिल बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ता हर वक्त दुर्घटना की आशंका से भयभीत रहते है । इस भवन का निर्माण 1975 में किया गया था इसके बाद भवन मरम्मत भी नही हुई इस सम्बंध में विभाग के अभियंता रामाशीष प्रजापति ने कहा की भवन का मरम्मत और नए भवन के निर्माण के लिए वरीय अधिकारीयों पत्राचार किया गया है परन्तु अभी तक कोई पहल नही की गयी है ।
प्रखंड चंदनक्यारी जिला बोकारो से मुख्तार अंसारी जी कहते है की चंदनक्यारी में नेवडा द्वारा सोलर पावर प्लांट लगया जायेगा। इसके लिए कंपनी चन्दनक्यारी के अंचल अधिकारी से एक हज़ार वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करने की मांग की है। अंचल अधिकारी द्वारा चंदनक्यारी हाई स्कूल के समक्ष साढ़े आठ डिसमिल सरकारी जमींन कंपनी को उपलब्ध कर दी गई है। सोलर प्लांट स्थापित होने से क्षेत्र को बिजली की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
प्रखंड चंदनक्यारी जिला बोकारो से मुख्तार अंसारी जी कहते है की चंदनक्यारी में कल शाम से हो रही बारिश ने लोगो को परेशान कर रखा है। लोग बारिश में भीगने की वजह से कही जा नहीं पा रहे है। बारिश की वज़ह से बाजार भी मंदा पड़ा हुआ है तथा सड़को पर पानी जम गया है। चंदनक्यारी के सड़को पर गड्ढा में पानी जमने के कारण कई लोग गिर कर चोटिल हो चुके है। कई घरो की छत चुने से तालाब जैसा बन गया है वे पडोसी के घर सरन लिए हुए है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.