Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो प्रखंड चंदनक्यारी से मुख्तार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जिला अनावद्य निधि के कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। जिला अनावद्य निधि से चंदनक्यारी प्रखंड के दोदरला पंचायत के बांसगढी में रवि मांझी के घर से काली मंदिर तक जानेवाले पीसीसी सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है।ग्रामीणों का कहना है की निर्माण में प्राकक्लन के मुताबिक काम नहीं हो रहा है। निर्माण में बंगला भट्ठा के ईंट लगाए जा रहे है।साथ ही कम मोरम का इस्तेमा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जाँच की मांग की है।

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो प्रखंड चंदनक्यारी से मुख्तार अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की चंदनक्यारी के कुनीडोभा पंचायत में तेज आंधी और बारिश ने सुतरिबेड़ा ,चामुडीह में तक़रीबन छह घरो के छप्पर उजाड़ दिए।साथ ही कई घरो के दिवार गिर गए।जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है इस घटना में किसी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो के चंदनक्यारी प्रखंड से मुख्तार अंसारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जिला कृषि विभाग आत्मा की ओर से कृषि जाग्रति अभियान 2017 के तीन दिवसीय कार्यशाला आज से प्रखंड कार्यालय के ए टी सेंटर के लिए किया जाना है। इसमें लोगो को कृषि से सम्बंधित विषय पर जानकारी दी जाएगी। तथा उन्हें विभिन्न फसलों के बीज का भी वितरण किया जाना है।

बिहार राज्य के बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड से संवाददाता मुख़्तार अंसारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी है की झारखंड विकास मोर्चा नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना पर है ।अपनी मांगो के सम्बन्ध में जिला सचिव शोएब अंसारी ने कहा की माननीय विधायक सीएनटी एसपीटी एक्ट शंशोधन वापस लिया जाये।विकलांग एवं वृद्धा पेंशन का नियमित भुगतान किया जाये।अंचल कार्यालय दाखिल-ख़ारिज में धांधली पर रोक लगाए जाये।लघु सिंचाई विभाग द्वारा धांधली पर रोक लगायी जाये। पारा शिक्षक मानदेय वृद्धि तथा स्थाईकरण किया जाये प्रखंड एवं अंचल मुख्यालय में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का रहना सुनिश्चित किया जाये।

जिला बोकारो चंदनक्यारी से मुख्तार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चंदनक्यारी प्रखंड में मौसम के बदले मिज़ाज के कारण कई लोगो को बेघर कर दिया है।कई लोगो के घर के छप्पर उड़ गए और कहीं कहीं लोगो के घर के दीवार गिर गए। साथ ही कई जगह पेड़ गिरने से रोड बाधित हुई,बिजली के तार भी टूटे जिससे बिजली बिलकुल ठप हो गई है।

Transcript Unavailable.