तिरो व बांधडीह उत्तरी में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।
Transcript Unavailable.
सीएचसी नावाडीह में दो दिवसीय दिव्यांगता जांच व पेंशन शिविर गुरुवार से शुरू
Transcript Unavailable.
प्रोजेक्ट अमृत,स्वच्छ जल-स्वच्छ मन परियोजना के तहत भुचूंगडीह के तालाब में चलाया गया सफाई अभियान।
आशा विहार के समीप बनेगा प्रखण्ड स्तरिय स्टेडियम,खेल पदाधिकारी व अंचल अधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण।
Transcript Unavailable.
ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया को झारखंड राज्य सरकार निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ लागू करें. राज्य सरकार की मनमानी नीतियों के कारण पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है-उक्त बातें गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने रविवार को पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों में ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जाना चाहिए. राज्य सरकार ने नगर निकाय चुनावों के लिए ट्रिपल टेस्ट कराने का निर्देश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को दिया है, लेकिन आयोग में अध्यक्ष का पद रिक्त है. झारखंड में पूर्ववर्ती पंचायत निकाय चुनावों में मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि पदों पर पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण था लेकन हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में राज्य सरकार ने मनमाने ढंग से यह आरक्षण समाप्त कर दिया. जिससे पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ. इन्होंने बताया कि आजसू पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को आश्वस्त किया है कि भविष्य में कोई भी नगर निकाय अथवा पंचायत चुनाव ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया को पूरा किये बिना नहीं कराया जायेगा.
उद्यान विभाग बोकारो के द्वारा उद्यान विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत भवन में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन रविवार किया गया. कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में लाभुकों के बीच मधुमक्खी पालन से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान कुल 9 लाभुकों को मधुमक्खी पालन हेतु आवश्यक मधुमक्खी बॉक्स, मधु संग्रहण उपकरण एवं अन्य जरूरी सामग्रियां प्रदान की गईं. जिससे स्थानीय किसानों और उद्यमियों को इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिल सके. उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. मौके पर संगीता देवी, सीमा देवी, नीलू, अनंता, सुनिता, किरण, मीना,पिंकी को योजना का सीधा लाभ मिला. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरकार की यह पहल स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने और प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर मुखिया राजेंद्र रजवार, मोहम्मद नसीम सहित कई लोग उपस्थित थे.
भेंडरा पंचायत झामुमो महिला मोर्चा का हुआ गठन