समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर बुधवार को हसनपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डीसीएलआर अमित कुमार ने किया उन्होंने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी से कहा कि इस बैठक में सेक्टर पदाधिकारी के अलावे सभी कोषांग के पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रखंड के सभी पंचायत में जहां-जहां भी मतदान केंद्र निश्चित है वह रैंप बिजली पानी फर्नीचर शौचालय की उपलब्धता आवश्यक रूप से रहना चाहिए। मौके पर रोसड़ा पुलिस इंस्पेक्टर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन, अंचलाधिकारी हनी गुप्ता, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा,पंचायत राज पदाधिकारी नूतन कुमारी हसनपुर थाना एएसआई योगेश कुमार, अरुण कुमार सहित चौकीदार मौजूद।

विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार कापर ने विद्यापतिनगर प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीडीओ महताब अंसारी भी मौजूद थे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में वैल्यूनिरलिटी मैपिंग, एएफएम, मतदान दल, गश्ती दल के लिए रूट चार्ट व नगरी नक्शा, कम्युनिकेशन प्लान, आदर्श मतदान केंद्र, महिला मतदान केंद्र, यूनिक पुलिस स्टेशन, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का सिगनेज आदि व्यवस्था दुरुस्त की जानी है। सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस दिशा में काम करें। बैठक उपरांत सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। जहाँ मतदान केंद्रों पर साफ- सफाई, शौचालय आदि के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों पर भवनों की संख्या, रैंप, बिजली, शौचालय, पेयजल, साफ- सफाई, कमजोर मतदाताओं के टोले, मतदान केंद्र की दूरी, सड़क आदि का जायजा लिया गया। इस मौके पर सेक्टर पदाधिकारी सह सीओ कुमार हर्ष, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, एमओ राजेश कुमार भगत, बीएओ श्रवण कुमार, सांखिक पदाधिकारी रंजीत कुमार, अख्तर अंसारी, रंजीत कुमार, सुनील कुमार चौधरी सहित तमाम सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने इस बात की ताकिद सभी सेक्टर पदाधिकारी को दी कि निर्वाचन के कार्य में व निर्वाचन आयोग के निर्देश को हर हाल में अमल में लाया जाना है।

विभूतिपुर प्रखंड पंचायत समिति सदस्य की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सुनीता देवी ने किया

विद्यापतिनगर शिक्षा विभाग के निर्देश और सचिव केके पाठक के शख़्त आदेश के बाद भी शिक्षको को मिलने वाला पेन ड्राइव राशि निकासी के बाद भी नहीं मिला है। जिसके कारण इस राशि की फ़र्जीवारा करने का मामला 2 मार्च को हुई पंचायत समिति की बैठक में भी उठाई गई थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ महताब अंसारी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में दोपहर बाद विधालयों के एचएम के साथ बैठक की। उन्होंने स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने की जिम्मेवारी देते हुए मतदाताओं एवं मतदानकर्मियों को किसी भी तरीके से परेशानी नहीं हो इसके लिए वहां सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर जोर दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के टारा मोहनपुर में प्रखंड स्तरीय ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राम दयाल महतो व संचालन सचिव सतेंद्र कुमार ने की।बैठक में मुख्य रूप से सर्टिफेक्ट इन कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के प्रेटिकल परीक्षा को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।मौके पर श्याम कुमार,गुलाब कुमार,विनय कुमार,बबलू कुमार आदि ग्रामीण चिकित्सक मौजदू थे।

प्रखंड के मनरेगा भवन के सभागार में मनरेगा पीओ महेश भगत के नेतृत्व में मंगलवार को मनरेगा से संबंधित कार्यों में तेजी लाने को लेकर एक बैठक की गई।जिसमें जेई , पीटीए, बीएफटी व पीआरएस ने भाग लिया। मौके पर जिला अधिकारी के निर्देश पर विभिन्न पंचायत में प्रत्येक पंचायत में एक- नव निर्माण को लेकर आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के साथ-साथ मजदूरों के कार्य दिवस में बढ़ोतरी करने के लिए योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया।मौके पर पीटीए रियाज अहमद,ललन कुमार, बीएफ्टी प्रशांत कुमार व रामकुमार ,पीआरएस आशुतोष कुमार , चंदन कुमार ,नवीन कुमार,संजीत कुमार सहित दर्जनों अन्य कर्मी मौके पर उपस्थित रहे।

कल्याणपुर प्रखंड के बीडीओ प्रकोष्ठ में मंगलवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर वीके ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं एइएसजेई के लिए प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी.के ठाकुर के द्वारा बताया गया कि 15 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 19 मार्च को मौप अप राउण्ड के तहत 1 साल से 19 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400mg की गोली दी जाएगी। साथ ही एईइस जेई अभियान की जागरूकता के लिए सभी आशा ,एएनएम ,एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने अपने क्षेत्र में इसके जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार के लिए निदेशित किया गया। मौके पर डॉ. मो. हैदर , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक अनिल कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी शंकर सुमन ,रणधीर सिंह, बीसीएम मुकेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका बिभा भारती उपस्थित थे।

भाजपा मंडल चकमेहसी अंतर्गत मंडल कार्यालय मटियारा चौक स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया! एवं संचालन किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा के द्वारा किया गया!आगामी 7 मार्च को समस्तीपुर जिला मुख्यालय से कर्पूरी सभागार तक रोड शो वह कर्पूरी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अभिनंदन हेतु विस्तार से चर्चा किया गया। वही चल रहे लाभार्थी अभियान की विस्तार से चर्चा किया गया और 10 तारीख तक सूची के अनुसार मिलकर जिला को रिपोर्ट सौंपने का समय सीमा दिया गया ।मौके पर उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, लोकसभा विस्तारक जय नारायण यादव,पूर्व पूसा मंडल प्रभारी राजीव ठाकुर,मंडल प्रवक्ता शिवचंद्र ठाकुर दिनेश राय, मंडल उपाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, महेश चौरसिया ,प्रमोद कुशवाहा, शक्ति केंद्र प्रमुख माली नगर राघोलाल निरंकारी कुढ़वा शक्ति केंद्र प्रमुख सुशील गुप्ता हाजपुरवा शक्ति के प्रमुख दीपक कुमार गुप्ता, अखिलेश ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा कल्याणपुर उत्तरी मंडल के सिमरिया भिन्डी शक्ति केन्द्र के मालीपु, मुसहरी, पुर्वीटोल एवं कल्याणपुर शक्ति केन्द्र में किशोरी दास के दरवाजे पर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सह मंडल संयोजक संजीव कुमार सिंह के द्वारा की गई।जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा सह संयोजक कामोद यादव , जिला महिला मोर्चा की कुमारी जॉली, अरुण सिंह , किशोरी दास उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लाभार्थी योजना के बारे में जानकारी, त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों का समारोह के साथ-साथ अनेकों गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।