विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिट पंचायत भवन के समीप लावारिस हालात में दो अज्ञात मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह पैदल मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों को दो अज्ञात मोटरसाइकिल साहिट पंचायत भवन के समीप सड़क किनारे गड्ढे में लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पटोरी उत्पाद थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गढ़सिसई गांव में छापामारी कर शराब करोबाड़ी को शराब के साथ को पकड़ लिया गया। इस संबंध में उत्पाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गढ़सिसई गांव में कुछ कारोबारी शराब छुपा कर रखे हैं। उक्त सूचना के बाद छापामारी की गई तो 6 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विश्वासपुर गांव के रहने वाले मिथिलेश दास के 25 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार के रूप में की गई है।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के मोतीथान हरिपुर गांव में तीन बच्चों को पागल कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के मोतीथान हरिपुर गांव के रहने वाले गंगो महतो पुत्री अनुराधा कुमारी, रामाशीष महतो के पुत्र अमन कुमार एवं मोहम्मद जाकिर हुसैन के पुत्र मोहम्मद साजिद के रूप में की गई है । तीनों को इलाज के लिए हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

चकमेहसी पुलिस ने थाना कांड संख्या 236/23 लूटपाट मामले के आरोपी को मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के सकरी से गिरफ्तार किया है।जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के सकरी गांव के बैजनाथ मिश्रा के पुत्र अमरेश मिश्रा के रूप में हुई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड में दो अलग अलग घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं। जिनमे बाइक दुर्घटना में चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर गांव निवासी दीपक कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी घायल हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने जानकारी दी है कि रुसेड़ा घाट रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के चपेट में आने से अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल हसनपुर जीआरपी शव की पहचान करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी गई है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति कि पहचान नहीं हुई है।

समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड की पटोरी उत्पाद थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पागरा चौक से 14 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार लिया है। पटोरी उत्पाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिला था कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगारा चौक के समीप शराब का कारोबार किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान 14 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान बेगूसराय जिला के बछवारा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के रहने वाले शुभम कुमार एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पागरा गांव के रहने वाले संजीव कुमार पासवान के रूप में की गई है।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के एक गाछी के समीप बीते सोमवार को सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी है।वही थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने कल्याणपुर से पूसा मुख्य मार्ग के दुकानों,संस्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है।बता दे की बीते सोमवार को एसबीआई के सीएसपी संचालक मालीनगर निवासी मनीष कुमार कल्याणपुर एसबीआई शाखा से 2 लाख 75 हजार रुपए की निकासी कर अपने सीएसपी केंद्र मालीनगर लौट रहे।इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक से रूपए का बैग लूट कर फरार हो गया था।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा अबैध विदेशी शराब बरामद किया है, इस दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र में इन दिनों असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं, ऐसे में आए दिन आपराधिक प्रवृत्ति के लोग समाज में दहशत फैलाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।