कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत के वार्ड 4 रवि दास टोला में बीते दिनों आग लगने से 28 घर जलकर राख हो गया था।जिसके बाद अग्नि पीड़ित के मदद के लिए सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों द्वारा राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है।इस करी में रेड क्रॉस सोसायटी समस्तीपुर ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया है।वही उप प्रमुख दीपक राय ने भी अपने निजी कोष से अग्नि पीड़ित को राहत सामग्री दी है।वही पूर्व डीजीपी एवं कांग्रेस नेता बीके रवि की टीम के द्वारा अग्नि पीड़ित के बीच राशन एवं अन्य सामग्री वितरण किया गया। जिसमें आटा, चावल, दाल ,चूरा,तेल, नमक आदि का पैकेट वितरण किया गया।मौके पर स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अर्चना कुमारी के प्रतिनिधि आनंद कुमार डब्ल्यू, पूर्व सैनिक रामचंद्र राय,माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार, रंजीत राम, राजद नेता बिरजू राय,सीताराम पासवान, अमित कुमार ,संजीत , मोo जब्बार आदि मौजूद थे।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया गांव के समीप अज्ञात बाइक की ठोकर लगने से एक महिला घायल हो गई। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया।घायल महिला की पहचान जितवरिया निवासी भोला राम की 65 वर्षीय पत्नी रेशमा देवी के रूप में हुई है। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरवन कुमार ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है।

कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बुधवार को एक घर में अचानक लगी आग में घर में रखें सभी सामान सहित दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए हैं।हालांकि आग पर काबू पाने के क्रम में छह लोग भी झुलस गए। हालाकि अग्निशनक दस्ता वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।झुलसे हुए लोगों में रीता देवी, पंकज कुमार, रत्नेश कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार एवं मुकेश कुमार का नाम शामिल है।जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया ।हालांकि इस दरमियान दो भैंस घर के अंदर फसी हुई थी। जिसे निकालने के क्रम में दोनों भैंस भी गंभीर रूप से झूलसी गई है।जिसका भी इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में जारी है ।मामले में सीओ शशि रंजन का बताना है कि हल्का कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है ।रिपोर्ट के आधार पर आग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

विद्यापतिनगर। थाना के आलमपुर सिमरी पंचायत के वार्ड 5 में आग लगने से एक दर्जन से अधिक लोगो के घर जलकर राख हो हुआ है। जिसने क़रीब बीस लाख से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो हुआ है। इस वावत अग्नि पीड़ित लोगो ने थाना और सीओ को आवेदन देकर सरकारी राहत देने की मांग किया है। आग लगने से पीड़ित खुले आकाश के नीचे जीने को मजबूर बने है। बताया गया है कि खाना बनाने के क्रम में तेज हवा के कारण मंगलवार को आग लग गई जो विकराल रूप लेते हुए गांव के राम प्रवेश सहनी, भोला महतो, छोहरिया देवी, संजिता कुमारी, राधा देवी, रिंकु देवी, राम विलाश सहनी, कविता देवी, घूरनी देवी, सुरेश सहनी, बेबी देवी, राम बाबू महतो और विभा देवी सहित आसपास के कई घर आग की भेट चढ़ गया। जिसने रखे कपड़ा, अनाज, वर्तन, खटिया, चौकी आदि क़रीब बीस लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की सूचना मुखिया पुत्र विजय कुमार ने थाना और सीओ को दिया है। सीओ कुमार हर्ष और पुलिस ने पहुचकर घटना की जानकारी लिया और पीड़ित की सूची बनाकर सरकारी सहायता देने का आश्वासन किया है।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कुशियारी से चकमेहसी मुख्य के रतनपुर गांव के निकट शुक्रवार की देर शाम एक अनियंत्रित ऑटो से सड़क किनारे खरे युवक को ठोकर मार दी।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में गुरुवार की रात मिट्टी की चुल्ला पर खाना बनाने के क्रम में जलाबन से साड़ी में आग लगने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया ।झुलसी महिला की पहचान सोमनाहा निवासी खखन महतो के 85 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राम लखन पंडित ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एनएच 122बी फाटक चौक के समीप सोमवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों में से एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी वहीं तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी दो युवक इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर। सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में अनियंत्रित बाइक जा गिरा। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराकर परिजनों को दी सूचना। जख्मी दो युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनों जख्मी युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहां दोनों का कौमा की स्थिति में इलाज चल रहा हैं। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा छोटखूंट निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में कई गई हैं। जख्मी युवक स्व. रविकांत सिंह के पुत्र आलोक कुमार उर्फ निक्कू, राजू कुमार सिंह के पुत्र विशाल कुमार उर्फ विक्रम एवं कुमोद सिंह के पुत्र लक्की कुमार बताया गया हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार मलकलीपुर से घर चमथा छोटखूंट लौट रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में बाइक सवार चारों युवक गिर जाने से हादसा होने की बात कही जा रही है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही आसपड़ोस के लोग घटना स्थल पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। फिरहाल पुलिस जख्मी युवक और परिजनों से विशेष जानकारी लेने का प्रयास कर रही हैं। वहीं थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि जख्मी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं, जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा हैं। अभी तक परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया हैं। पुलिस द्वारा सनहा दर्ज कर ली गई हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि अंकित की शादी करीब 2 साल पहले हुई थी, इसका एक सात माह का बच्चा भी हैं। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मची हुई हैं। अंकित प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था जिससे जीवन यापन चल रहा था।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एन एच 122 बी फरसा चौक के समीप रविवार दोपहर करीब 2 बजे आलू लदा ट्रैक्टर पलटने से फरसा चौक निवासी सिया चरण महतो के एल्वेस्टर के बने मकान बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया वही आलू के बोरियां बिखरने से पास में गड़े चापाकल का हेड भी टूट कर गिर गया गनीमत रही की उक्त समय में घटनास्थल पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं थे। जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गया। वहीं लोगों के द्वारा घटना की जानकारी विद्यापतिनगर थाना को दी गई। जहां घटनास्थल पर एएसआई रंजीत कुमार पहुंचकर त्वरित कार्रवाई में जुट गए। आलू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली बोचहा ग्राम से माड़वा कोल्ड स्टोर आ रहा था इसी क्रम में फरसा चौक के समीप आने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। वही इस घटना में ट्रैक्टर चालक के साथ-साथ सभी लोग सुरक्षित बच गए। हालांकि 1 घंटे के मशक्कत के बाद आलू की बोरियों को हटाया गया। घटना स्थल पर ट्रैक्टर मालिक के द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात हो रही थी। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ घंटो लगी रही।

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा पंचायत के हजपुरवा पंचायत के पोखरा पर रखी ईकरी में शनिवार की देर शाम अचानक आग लग गई।आग की लपट देख ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी।ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया।हालाकि तब तक इेकरी का ढेर जल कर खाक हो गया।जिससे हजारों रुपए का नुकसान सुखल भगत हो गया।