बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के खालिसपुर से राज मलिक मोबाइल वाणी का माध्यम से यह बता रहे हैं कि उन्होंने कोरोना का पहला टीकाकरण ले लिया हो। लेकिन अभी तक दूसरा और तीसरा टीकाकरण नहीं लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने आस पास के लोगों को कोरोना के टीकाकरण के लिए सलाह देते हैं और मुँह पर मास्क और अपने आस पास सफाई रखने को भी कहते हैं

खेल खेलना किसे नहीं पसंद, खेल का नाम सुनते ही मन में उत्साह जाग उठता है। ऐसे ही एक खेल कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत खेल खेलाना है। ‌ हम जानते है कि कोविड-19 वायरस पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रही है। शहर के लोग तो कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए समस्त बचाव क्रियाकलाप के साथ कोविड-19 वैक्सीन ले रहे हैं। लेकिन भारत की ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 वायरस बहुत जल्दी फैल गया है तो इसे बचाव के लिए *Innovators In Health (India)* "आहन" के द्वारा प्रतिनियुक्त हरपुर बारहट्टा, किशनपुर युसूफ, रायपुर बुजुर्ग, मणिकपुर और मुसापुर पंचायत के कोऑर्डिनेटर राज कुमार ठाकुर पंचायत के टोला स्वयंसेवकों के साथ गांव-गांव में जाकर खेल खेलने के माध्यम से कोविड-19 वायरस के जोखिम को समझने के लिए मार्गदर्शन और मदद करते है,‌और उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लेने के लिए कहते हैं। खेल खेलने की मदद से वैक्सीन के जोखिम और अच्छाई के बारे में मदद करने की एक अनोखा कदम है।

खुद को सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित रखें। अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो डॉक्टर से संपर्क में रहे। डॉक्टर से मिलने के दौरान अपने मुख और नाक को ढकने के लिए मास्क/कपड़े का प्रयोग करें।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन पहले आशंका जताई थी कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। इसके बाद अब समस्तीपुर जिले में भी एकाएक कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हो गयी है। सोमवार को उज्यारपुर प्रखण्ड में दो पुरुष एवं मोहनपुर प्रखंड में एक महिला नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

कोरोना वायरस से कैसे खुद को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखा है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

कोविड का तीसरा टीका मतलब ज्यादा सुरक्षा, सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति कोविड के दूसरे टीके के 9 महीने बाद तीसरा टीका जरूर लगवायें।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है। उक्त मरीज हसनपुर प्रखंड के एक गांव का बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर गांव में लगभग 50 वर्षीय पुरुष कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया। जिसके कारण उनके संपर्क में आने वाले लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर दो हो गई है। बता दें कि तीन दिन पूर्व उजियारपुर प्रखंड के एक गांव में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल जिले में प्रतिदिन लगभग 4000 लोगों का कोरोना जांच कराया जाता है।

आज दिनांक 06 जून 2022, दिन सोमवार को दिन के 10 बजे से 3 बजे तक मदरसा, वॉर्ड 02, कामराव में कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा। अतः आप सभी ग्रामवासियों से अनुरोध है की समय से पहुंच कर कोवीड वैक्सीन लगवायें।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बार-बार हाथ धोए। जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे ना हो, तब भी अपने हाथ को अल्कोहल आधारित हैंड वॉश या साबुन और पानी से साफ करें। छींकते और खांसते समय अपना मुंह व नाक टिशू या रुमाल से ढके। प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को किसी बंद डब्बे में फेंक दें। भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.