विद्यापतिनगर। थाना में एएसआई रंजीत कुमार एवं राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार के उपस्थिति में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आशा संघ हुई बैठक। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों पर अवश्य लाएं और कृमि नियंत्रण की दवाई निशुल्क खिलवाएं। जो बच्चे छूट जाए उन्हें यह दवाई माॅप-अप दिवस, आगमी 19 मार्च 2024 को अवश्य खिलवाएं।

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी-मदुदाबाद मुख्य मार्ग बहादुरपुर पटोरी में बाइक की ठोकर से जख्मी बुजुर्ग का शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गया। मृतक की पहचान उक्त गांव के ही 75 वर्षीय रामकिशोर मिश्र के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गुरुवार को मृतक बुजुर्ग बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे स्थानीय लोगों ने अनमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था। मामले से संबंधित परिजन विकास राज द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर व चकमेहसी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार की दोपहर होली एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाली गई।जिसमें कल्याणपुर में थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक, भट्टी चौक, बरहेता चौक, महादेव स्थान चौक होते हुए खरसंड पश्चिमी पंचायत, खरसंड पूर्वी पंचायत सहित विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया।इधर चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी, सोमनाहा आदि जगहों पर थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के ध्रुवगामा पंचायत के मनरेगा भवन पर आशाबहू बहाली को लेकर मुखिया राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड संख्या एक से छः उम्मीदवार व वार्ड संख्या तीन से चार उम्मीदवारो ने फार्म जमा किया। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के ठाकुर ने बताया कि नंबर के आधार पर ही बहाली किया जाएगा। फार्म एकत्ररित कर आगे भेजा जा रहा है। मौके पर उपस्थित डॉक्टर हैदर, सीमा कुमारी, दुर्गेश कुमार, साधु यादव, दोनों वार्डो के वार्ड सदस्य एवं आवेदन कर्ता सहित कई दर्जन ग्रामीण उपस्थित रहे।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिट पंचायत भवन के समीप लावारिस हालात में दो अज्ञात मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह पैदल मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों को दो अज्ञात मोटरसाइकिल साहिट पंचायत भवन के समीप सड़क किनारे गड्ढे में लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर प्रखंड के बीआरसी स्थित आदर्श मध्य विद्यालय मऊ वाजिदपुर में कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पटोरी उत्पाद थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गढ़सिसई गांव में छापामारी कर शराब करोबाड़ी को शराब के साथ को पकड़ लिया गया। इस संबंध में उत्पाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गढ़सिसई गांव में कुछ कारोबारी शराब छुपा कर रखे हैं। उक्त सूचना के बाद छापामारी की गई तो 6 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विश्वासपुर गांव के रहने वाले मिथिलेश दास के 25 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार के रूप में की गई है।

समस्तीपुर जिला के पटोरी थाने क्षेत्र की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने बांदे गांव में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न करने का आग्रह किया गया है। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व पटोरी थाने में पदस्थापित Psi कर्मेंदु कुमार दत्ता ने किया। मौके पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय पुलिस एवं अर्धसैनिक बल मौजूद थे

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के मोतीथान हरिपुर गांव में तीन बच्चों को पागल कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के मोतीथान हरिपुर गांव के रहने वाले गंगो महतो पुत्री अनुराधा कुमारी, रामाशीष महतो के पुत्र अमन कुमार एवं मोहम्मद जाकिर हुसैन के पुत्र मोहम्मद साजिद के रूप में की गई है । तीनों को इलाज के लिए हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।