विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत गढ़सिसई पंचायत के वार्ड 5 में करोड़ों की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र उद्घाटन की बाट जोह रहा है। उद्घाटन की आस में बेकार पड़ा यह भवन लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। पांच माह पूर्व पंचायत के मध्य भाग में उपकेंद्र का निर्माण कराया गया था। स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में उक्त पंचायत काफी पीछे हैं। मरीजों को लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू होने से लोगों में चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन भवन का निर्माण पूर्ण हो जाने के बावजूद इसे चालू कराने की कोई पहल नहीं हो रही है। लोगों ने विभाग से इसे अविलंब चालू कराने की मांग की है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का ढिंढोरा पीट रही है। निशुल्क चिकित्सा की बात कर रही है, लेकिन सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। अधिकांश जगह चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की कमी है। लोगों को मजबूरी में निजी अस्पतालों में उपचार कराना पड़ रहा है। करोड़ो की लागत से दो मंजिला स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बना दिया गया है, लेकिन उद्घाटन के इंतजार में भवन धूल खा रहा है। ग्रामीण अभिनाश भारद्वाज, गोपाल ठाकुर, राजू कुमार आदि का कहना है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर नहीं है। गढ़सिसई में करोड़ो रूपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन बनकर तैयार हो गया है, लेकिन पांच माह से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। भवन धूल खा रहा है। स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक चिकित्सक कार्यरत है, जो रात के समय नहीं रहते हैं। जिससे रात में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विद्यापतिनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के आवास पर मंडल भाजपा विद्यापतिनगर के द्वारा मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने अंगवस्त्र, पाग, माला, डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ समझा जाता है, पत्रकारों के द्वारा ही हम सभी को विभिन्न प्रकार की सूचना एवं समाचार प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले पत्रकारों में हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अमर कुमार महतो, राष्ट्रीय सहारा के रत्न शंकर भारद्वाज, हिन्दी दैनिक आज के विकास कुमार पाण्डेय, मीडिया दर्शन के विपिन गिरि एवं दृष्टि न्यूज विद्यापतिधाम के संजीव कुमार झा शामिल हैं। मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल (बिट्टू), भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार राय, प्रवीण कुमार गिरि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। युवा ज़िला अध्यक्ष विशाल कुमार की उपस्थिति में कुल चार पदों प्रखंड उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव एवं पंचायत अध्यक्ष पर प्रतिनिधि मनोनित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की। चार दर्जन से भी अधिक युवा साथियों को मनोनयन पत्र दिया गया। सभी नवमानोनित प्रतिनिधि काफ़ी उत्साहित नज़र आए। उन्होंने कहा की वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सरायरंजन विधानसभा के कायाकल्प कर्ता श्री विजय कुमार चौधरी जी के द्वारा राज्य के लिए लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ा हूं। और आगे भी पार्टी की मजबूती के लिए सब साथ मिलकर प्रयासरत रहेंगे। मौक़े पर जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार, आदिल इमाम, विजय कुमार राय, नीतीश कुमार, विद्याकर झा आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से राजकुमार ठाकुर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समान शिक्षा को लेकर बेटा और बेटी दोनों की महत्वपूर्ण योगदान है अगर दोनों महत्वपूर्ण शिक्षा को समझे तो दोनों में सर्वांगीण विकास होंगे जिससे हमारा देश सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा
बिहार में आप भी अब इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोल सकते हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार निजी चार्जिंग स्टेशन बैठाने पर अनुदान दे रही है. इस संबंध में विभाग द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी की गयी है. इसमें निजी चार्जिंग स्टेशन के लिए आवेदन की पात्रता और उस पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में बताया है. जिसके तहत सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन सरकारी व निजी जमीन पर बनाने पर 50 प्रतिशत तक के अनुदान की योजना है. इसके अलावा राज्य व केंद्र सरकार के उपक्रम को भी सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का प्रयास करना है. सरकारी जमीन लीज पर लेकर निजी संचालक लगा सकते स्टेशन निजी संचालक भी सरकारी जमीन पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगा सकते है. बशर्ते निजी संचालक सरकारी विभाग से लीज व भाड़े पर सरकारी जमीन प्राप्त कर चुके हो. चार्जिंग स्टेशन में विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करेंगे. प्रोत्साहन राशि उन्हीं के लिए देय होगा जो अधिसूचना प्रकाशन की तिथि से तीन साल के अंदर स्थापित किये हो व चालू किये जा चुके हो. साथ ही किसी अन्य योजना अंतर्गत चार्जिंग स्टेशन के लिए लाभ नहीं लिये हो.
समस्तीपुर समहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को एसपी विनय तिवारी ने अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों की जानकारी लेने के बाद कई निर्देश भी दिए। पुलिस महकमे में भारी फेरबदल के बाद बतौर थानाध्यक्ष अधिकतर पुलिस पदाधिकारी पहली बार क्राइम मिटिंग में शामिल हुए। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को साफ तौर पर कहा कि अपराध की घटना अपने-अपने क्षेत्र में घटीत न हो, लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन के साथ -साथ विभिन्न कांडों के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए। शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों के बॉर्डर इलाके में गश्ती तेज के साथ क्षेत्रों में चलाया जा रहे वाहन चेकिंग के साथ-साथ रात में हो रही पुलिस गश्ती में और तेजी लाने का कहा। उन्होनें के कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चौकसी बरतें व अपराध नियंत्रण करें। वहीं शराबबंदी पर लगाम लगाने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, समस्तीपुर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, दलसिंहसराय एसडीपीओ नजीब अनवर, पटोरी एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, रोसड़ा एसडीपीओ शिभम कुमार, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।
विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के 21 वर्ष पूरे होने तथा मंदिर के नवनिर्माण के बाद प्रतिमा के पुनर्प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पुरानी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित शत् चण्डी महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार को चल रहे रामकथा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कथा मंच से कथा मर्मज्ञ आचार्य परमानंद शास्त्री के द्वारा कौशल्या नंदन भगवान राम के जन्म के प्रसंगों को अपने मुखारविंद से प्रस्तुत किया गया, जिसे सुन उपस्थित श्रोता भाव-विभोर हो उठे। आचार्य परमानंद शास्त्री के द्वारा युग कवि तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के पाठ से संपूर्ण वातावरण भक्ति की धारा से पवित्र हो उठा। जन्मोत्सव पर एक से बढ़कर एक बधाई गीत सुन श्रोता आनंदित होते रहे। पुरानी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय एवं सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि समिति द्वारा सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की कामना के साथ इस महा अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व कल्याण की आशा लिए, आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ सबों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना माता दुर्गा से की जा रही है। उधर इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। सुबह से ही यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा की जा रही है। वहीं छोटे बच्चे और युवा झूले तथा मीना बाजार का आनंद लेते नजर आए।
विद्यापतिनगर। शहर के पगड़ा चौक स्थित टाटा आइडियल कार डीलर के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर नई गाड़ी ग्राहकों के बीच प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार तथा जिला पार्षद हेमलता देवी ने दीप प्रज्वलित व केक काटकर संयुक्त रूप से किया। महाप्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि टाटा पंच इवी कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली चौथी इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसका लांग रेंज वर्जन सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक का ड्राइवरी रेंज देता हैं। इस अवसर पर ग्राहकों द्वारा पांच गाड़ियों की बुकिंग की गई। मौके पर महाप्रबंधक राहुल कुमार, प्रबंधक संजीव कुमार, विजय कुमार झा, रमन कुमार, विभूति, चन्दन कुमार, अनुभव कुमार आदि मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न शक्ति केंद्रों के बूथ संख्या 237, 238, 239 एवं 240 में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कार्यों को हर घर तक हैंडवील और नारे के साथ पहुंचने का कार्य किया गया। उन्होंने विभिन्न टोलों और मुहल्लों में लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री के पौने 10 साल में किए गए विकास कार्य और भारत की वर्त्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने आने वाले समय में मोदी के गरीब के प्रति बनाए जा रहे योजना की भी जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल, अभिनाश भारद्वाज, प्रवीण कुमार गिरि, राकेश कुमार राय, नरेश महतो, गोपाल ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत में पुरानी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में चल रहे शत् चण्डी महायज्ञ के दूसरे दिन श्रीधाम् वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य योगेश प्रभाकर जी महाराज ने सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के प्रथम दिन उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं को माता दुर्गा की अनंत शक्तियों के बारे में विस्तार से समझाया, उन्होंने श्रोताओं को देवी भागवत सुनने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कथा को सुनने मात्र से ही प्राणियों के जीवन की समस्त बाधाएं दूर हो जाती है, इसीलिए सभी लोगों को समय निकालकर इस कथा का रसपान जरूर करना चाहिए। इससे पूर्व पूजा समिति द्वारा आचार्य योगेश प्रभाकर एवं उनके सहयोगियों का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार अंगवस्त्र, पाग तथा माला के साथ किया गया। कथा की शुरुआत से पूर्व भागवत भगवान् की पूजा-अर्चना एवं आरती की गई। भागवत कथा के दौरान कथा व्यास योगेश प्रभाकर ने विभिन्न प्रसंगों को आसान शब्दों में श्रोताओं को बताया। इस दौरान यजमान सोनी सिंह और पद्माकर सिंह 'लाला कथा मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने देर शाम तक कथा का रसपान किया। मौके पर मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह, अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष गोविंद मिश्र, विमल प्रसाद सिंह, रामदयाल झा आदि मौजूद थे।