21 अक्टूबर 2020 को 138 विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र महागठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार के पक्ष में जनसंपर्क किया गया। यह जनसंपर्क में जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष कॉमरेड आईसी घोष,एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कामरेड विक्रम सिंह,दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ राजीव कुमार एवं एसएफआई के राज्य महासचिव शैलेंद्र कुमार यादव ने जनसंपर्क किया । । इसी दौरान जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष की घोषणा छात्र युवाओं से अपील की कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है और यह चुनाव बिहार के छात्र,युवा,किसान,मजदूर एवं नौजवानों का भविष्य तय करेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी अजय कुमार खादियाही, विभूतिपुर, साखमोहन एवं झहुरा ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया। उसके बाद संध्या म सिंघियाघाट बाज़ार में प्रधान कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एक सभा हुई। इसका संचालन श्याम किशोर कमल ने किया। सभा का अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के राम स्वरूप सिंह ने किया। सभा को महागठबंधन प्रत्याशी अजय कुमार,राजद के नंद किशोर यादव, माले के सुशील कुमार सिंह,सीपीआई के हारेराम झा, कांग्रेस संजीव कुमार झा, मनोज कुमार गुप्ता, महेश कुमार आदि ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड कार्यालय सदाचार भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार व्याप्त है। नीतिश कुमार पूरे बिहार के अधिकारियों को भ्रष्ट बना चुकी है। किसान-मजदूरों पर आर्थिक शोषण बढ़ गया है। वहीं सरकार अपने विकास का ढिढोरा पीट रही है। जनता सब समझ चुकी है। अंत में उन्होंने बोला कि आपलोग जब महागठबंधन की सरकार बनाएंगे तो विभूतिपुर सहित पूरे बिहार को भ्रष्ट मुक्त बनाएंगे। मौके पर ललन कुमार, बबलू कुमार, अवनीश कुमार, नटवर लाल, राजेश कुमार, कैलाश जी, पप्पू कुमार, चंदेश्वर राय सहित कई महागठबंधन के नेता मौजूद थे।
पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर को लोजपा उम्मीदवार बनाए जाने से चुनावी हलचल तेज समस्तीपुर से अशोक कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे सभी पार्टियों के उम्मीदवारों एवं समर्थकों का क्षेत्र दौरा की गति तेज हो चुकी है। जी, हां हम बात कर रहे हैं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र की। जहां से एनडीए, महागठबंधन, लोजपा, राजपा उम्मीदवार सहित कई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर को लोजपा उम्मीदवार बनाए जाने से विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल और अधिक तेज हो गई है। लोगों की मानें तो कांग्रेस के टिकट पर चंद्रबली ठाकुर ने 1985 के चुनाव में जीत दर्ज कराकर क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य किया था। अब परिणाम तो लोगों के सामने मतगणना के बाद ही आएगा। फिलहाल जीत- हार का समीकरण अभी से बिठाया जा रहा है। वैसे सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चंद्रबली ठाकुर 16 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
गुड्डी के मौत में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज समस्तीपुर से अशोक कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बम्बैया वार्ड 13 में पड़ोसी से हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल 16 वर्षीय लड़की गुड्डी का उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। जिसमें मृतिका गुड्डी कुमारी की मां ने विभूतिपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 7लोगों के विरुद्ध नामजद करते हुए पुत्री को मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया मृतिका के मां कलिया देवी ने थाना में आवेदन देकर पुत्री के साथ गांव के ही शत्रोहन पासवान सहित 7 लोंगो के द्वारा मारपीट में गुड्डी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रही थी वहीं सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विभूतिपुर(समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के गांगोली से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक ट्रक, एक बाइक बरामद किया गया।करोवारी भागने में सफल रहे।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव से 257 कार्टन में 7644 बोतल में 2283 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक, एक मोटरसाइकिल बाइक, बरामद किया। उन्होंने बताया कि गश्ती के दौरान कोगुप्ता सूचना मिला की गंगोली में ट्रक से शराब कारोबारियों के द्वारा शराब खाली किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर ठिकाने को घेर कर छापामारी किया गया। जिसमें सामान बरामद किए गए।लेकिन कारोबारी पुलिस को देख कर फरार हो गया।करोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
Transcript Unavailable.
उद्योगपतियों के कृषि में आने से गरीब की भुखमरी बढ़ेगी
समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड के किसान मनोज कुशवाहा बताते हैं कि ईस्ट इंडिया कंपनी के तरह केंद्र सरकार ने किसानों का बिल पारित करवाया है इससे किसानों को नुकसान ही नुकसान है यह माना जाए की ठेकेदार जो किसानी करने के लिए बताएगा वही करना पड़ेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विभूतिपुर में 500 पेटी शराब व 9 गोली के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार समस्तीपुर से अशोक कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात विभूतिपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भूतेश्वर चौक के पास से शराब से भरी एक ट्रक, एक बोलेरो, 4 मोबाइल व 9 गोली के साथ 3 कारोबारी को गिरफ्तार किया है ।500 पेटी शराब में 1680 बोतल कुल मात्रा 4410 लीटर बताई गई है। गिरफ्तार कारोबारी में कोदरिया निवासी संजय कुमार उर्फ भारती व चोचाही भरपुरा निवासी दीपक कुमार व दिनेश कुमार बताया गया है। डीएसपी सहरियार अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया की शराब कारोबारी संजय कुमार उर्फ भारती कई शराब कांड में संलिप्त थे जो फरारी चल रहे थे जिसे गिरफ्तार किया गया है वहीं एक कारोबारी भागने में सफल रहे हैं।
सीएनसी रोडवेज कंपनी के मजदूर को 9 महीने से मजदूरी नहीं मिल रहा है और 24 घंटा ड्यूटी लिया जाता, लेकिन कभी पार्ट टाइम का पैसा भी नहीं मिला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के दलसिंहसराय रोसड़ा मुख्य मार्ग के तरुनीया मैदान के निकट वृहद पैमाने पर चल रहे सड़क निर्माण कंपनी सीएनसी जे वी एस एच 88 ए रोडवेज कंपनी के कैंप में कार्यरत मजदूर ने पिछले 9 महीने की मजदूरी नहीं मिलने को लेकर हड़ताल करने का निर्णय लिया है।साथ ही बुधवार के सुबह कंपनी के गेट पर काम बंद कर सैकड़ों की संख्या में मजदूर जमकर प्रदर्शन कर रहे थे। और एस पी एम के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। मजदूरों का कहना था कि हम लोगों को 9 महीने का मजदूरी नहीं मिला है।मजदूरी मांगने पर कंपनी के एस पी एम शशिभूषण सिंह रसोईया में काम कर रही महिला के साथ रेप केस में फसाने व जेल भेजने की धमकी देता है।करोना काल में उपस्थित कर्मचारी को भी अनुपस्थित कर दिया गया है।साथ ही उपस्थिति पंजी भी दो बनाए हुए है।साथ ही जो मजदूर गाड़ी चलाते है जड़ा भी ठोकर कहीं लग गई उस मजदूर से जबरन राशि वसूली की जाती हैं।साथ ही मजदूरों से 24 घंटे ड्यूटी कराने के वाबजूद भी ओवर टाइम का पैसा नहीं मिलता है।मजदूर का कहना था कि जबतक बकाया राशि नहीं मिलेगी तबतक हमलोग हड़ताल पर रहेंगे।साथ ही मजदूर ने बताया कि हमलोग को रात में खाना भी नहीं दिया गया।रसोइया मजदूरी के कारण खाना बनाना छोड़ दिया। इस प्रदर्शन में मजदूर छोटू कुमार,राहुल,विजय महतो,सुधीर कुमार राम,अनमोल कुमार,रिंकू कुमार,सुबोध कुमार सिंह,अनिल झा,पिंटू कुमार सहित लगभग 200 के करीब मजदूर हड़ताल में शामिल होकर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं जब हमारे संवाददाता ने मजदूर की समस्या सुनकर कंपनी के एस पी एम शशिभूषण सिंह से इस संबंध में जानकारी लेना चाहा तो महानुभाव पत्रकार से मिलना भी मुनासिब नहीं समझा।जबकि वे कंपनी में अपने चेंबर में बैठे थे।जब गेट पर पत्रकार पहुंचे तो अपने सहयोगी के माध्यम से संवाद दिया कि हम पत्रकार से बात नहीं मिल सकते हैं। अब प्रश्न यह उठता है कि जब एस पी एम साहब देश के चौथे स्तम्भ मीडिया से नहीं मिल सकते हैं तो आम मजदूर के साथ इनका कैसा बर्ताव करते होंगे। आखिर किस बात का भय हो गया। आखिर जो भी हो लेकिन मजदूर के साथ इस तरह का शोषण करना किसी जुर्म से कम नहीं है।