विभूतिपुर में 500 पेटी शराब और 9 गोली के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार हुए है | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात विभूतिपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भूतेश्वर चौक के पास से शराब से भरी एक ट्रक, एक बोलेरो, 4 मोबाइल व 9 गोली के साथ 3 कारोबारी को गिरफ्तार किया है ।500 पेटी शराब में 1680 बोतल कुल मात्रा 4410 लीटर बताई गई है। गिरफ्तार कारोबारी में कोदरिया निवासी संजय कुमार उर्फ भारती व चोचाही भरपुरा निवासी दीपक कुमार व दिनेश कुमार बताया गया है। डीएसपी सहरियार अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया की शराब कारोबारी संजय कुमार उर्फ भारती कई शराब कांड में संलिप्त थे जो फरारी चल रहे थे जिसे गिरफ्तार किया गया है वहीं एक कारोबारी भागने में सफल रहे हैं।

कोरबद्धा टभका निवासी राम पदार्थ महतो के 33 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार की मौत ड्यूटी के दौरान संदेहावस्था में मुंबई में हो गई। जानकारी के अनुसार वह मुंबई में रेलवे ग्रुप सी एसएससी में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि नवीन कुमार अन्य दिनों के भांति 15 सितंबर को भी ड्यूटी कर रहे थे। वहीं ड्यूटी के दौरान लगभग 10:00 बजे चक्कर खाकर गिर गए। सहयोगियो ने इलाज के लिए नजदीक के परेल अस्पताल में भर्ती कराया‌। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भाई काला अस्पताल रेफर कर दिया जहां लगभग 3:45 बजे उसकी मौत हो गई। इस दौरान वर्कशॉप का एक भी आदमी या एसएससी हॉस्पिटल नहीं पहुंचा। नवीन कुमार के रूम पार्टनर बाबूलाल कुमार, सुनील कुमार, राज कुमार ने यूनियन के कॉम सचिन रावराणे और बाबू म्हात्रे को सुचित किया। जानकारी उपरांत यूनियन के लोग पहुंच गए। बताया जा रहा है कि युवक परेल वर्कशॉप में काम कर रहे थे। अचानक चक्कर खाकर गिर गए और हॉस्पिटल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। वही एनआरएमयू सी आर/के आर महामंत्री काम वेणु पी ने हॉस्पिटल जा कर जानकारी ली तथा उनकी पत्नी से मुलाकात कर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर वेलफेयर इंस्पेक्टर राजकुमार और उनके साथी दीपक ठाकुर, अनिल, प्रवीण, विरेंद्र, ओम कुमार मौजूद थे। मृतक के पार्थिव शरीर को सभी प्रक्रिया पूरी कर एयरपोर्ट के माध्यम से मुंबई से पटना भेजा गया। नवीन कुमार की शव विभूतिपुर अपने घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। सैकड़ों लोग पहुंच गए। वहीं पत्नी ममता कुमारी की रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। बता दें कि नवीन कुमार दो भाई थे। नवीन बड़े और नीतीश छोटे भाई थे। नवीन अपने पीछे 2 पुत्र संस्कार सिन्हा 5 वर्ष और प्रभाकर सिन्हा 2 वर्ष को छोड़कर स्वर्ग सिधार गए। मृतक का अंतिम संस्कार झमटिया घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र संस्कार सिन्हा ने दिया।

विभूतिपुर : प्रखंड के चोरा टभका वार्ड संख्या 7 में मंगलवार को डूबने से दो मासूम बच्ची की मौत हो गई।घटना के बारे में बताया जाता है की दोनों मासूम बच्ची ठाकुरबारी के बगल में बने गड्ढे में स्नान करने गई ,स्नान करने के क्रम में पैर फिसल गया। जिसके कारण पानी में डूब गए ,वहीं डूबने की सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला तब तक दोनो मासूम बच्चे की मौत हो चुकी थी। दोनों की पहचान गांव के उमेश शाह की 10 वर्षीय पुत्र आरती कुमारी व राजेश शर्मा की 13 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई। इधर डूबने की सूचना पर पहुंचे विभूतिपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया इस हैं। इस बाबत पूछे जाने पर सीओ आदित्य विक्रम ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर दोनों मासूम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत विभूतिपुर स्थित सिंघिया घाट सोनू मोबाइल वर्ल्डस में चोरों ने किया चोरी बीती रात एक अज्ञात अपराधी ताला तोड़ नगद सहित दो लाख रुपैया उड़ाया! जिसका तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद है इसका शिकायत सोनू ने विभूतिपुर थाना को दिया!

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

समस्तीपुर जिला के बिभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत बोरिया पंचायत के पंचायत भवन पर रोजगार दिवस लगाया गया जिस में बहुत सारे मजदूर जॉब कार्ड और काम का डिमांड रखा, वार्ड मेम्बर ने मोबाइल वाणी से बात करते हुए आ रही परेशानी को अवगत कराया है सुनते है पूरी बात

महादलित समुदाय के लोग बिछावन पर खाना बनाकर खाने को मजबूर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के बोरिया पंचायत के वार्ड सख्या- दस में बैती नदी का पानी आ जाने के कारण महादलित समुदाय के लोग गाछी में रहकर बिछावन पर खाना बनाने को मजबूर हैं।यह पानी समुदाय के घर में हप्ते भर से लगा हुआ है। इस बस्ती के कुछ लोग स्कूल पर जा कर शरण लिए हुए हैं। लेकिनआज तक न कोई जन प्रतिनिधि या फिर कोई पदाधिकारी उन लोगों की सुधि लेने नही आए हैं और न कोई सहायता दिया गया। वहीं रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार को इसकी जानकारी संगठन कार्यो के लिए दौड़ा करने के क्रम बोरिया पंचायत अध्यक्ष सुखदेव महतो ने दिया और स्थल पर जाकर दिखाया तो बात सही पाई कि लोगों के घरों में पानी लगा हुआ था। लोगों का जीवन जीना मुश्किल था। यह पानी हप्ते भर से लगा हुआ है।लोग अपने घरों के बिछावन पर ही खाना बनाते है और खाते हैं। वहीं रालोसपा नेता ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इस टोले के बाढ़ की पानी से प्रभावित परिवार को अभिलम्ब राहत सहायता उपलब्ध कराया जाय।जो परिवार बाढ़ के पानी से प्रभावित है। वे परिवार इस प्रकार है। तुलसी राम, गणेश राम, उमेश राम, विन्देश्वरी राम, राम उदगार राम, चन्देश्वर राम भोला राम, शंकर राम, अवधेश राम, सुरेश राम, धर्मदेव राम, रामशीष राम, रामचंद्र राम, अनिल राम, शिव राम, एबं मोतीलाल राम के घरो में पानी लगा हुआ है।

फेसबुक अकाउंट हैक कर मैसेंजर के माध्यम से सहायता के रूप में पैसा मांगने का मामला प्रकाश में आया विभूतिपुर(समस्तीपुर)।प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी मुखिया पति स ह सीपीएम नेता विद्यानंद विद्यार्थी ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि मेरा फेसबुक आईडी सी अज्ञात लोगों के द्वारा हैक कर लिया गया है। साथ ही मैसेंजर के माध्यम से मेरे फ्रेंड से सहायता के रूप में पैसा का डिमांड किया गया। जिस पर कुछ साथियों के द्वारा शक होने पर हमसे फोन पर बात किया जब हम इस पर मना किए तो मेरे साथी फेसबुक मैसेंजर पर हु ए चैटिंग की स्क्रीनशॉट भेजा है। इसी को लेकर विद्यानंद विद्यार्थी ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर अज्ञात दोषी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

मोहर्रम को लेकर विभूतिपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित विभूतिपुर(समस्तीपुर)।थाना परिसर में थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती की अध्यक्षता में मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकाली जाएगी और न ही डीजे साउंड बजाई जाएगी।कोविड-19 को देखते हुए लोग अपने धर्म का निर्वहन करेंगे।साथ ही बैठक में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की गई।थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए एहतिहात बरतना आवश्यक है।मुहर्रम के अवसर पर ताजिया अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकालने,शस्त्र प्रदर्शन नहीं करने और डीजे एवं लाउड स्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा।मौके पर अशरफ अली ,महताब आलम,मुखिया राम बालक सहनी, मुमताज अली, इम्तियाज अली आदि मैजूद थे।