गुरूवार को तड़के मोतीपुर सब्जी मंडी से पश्चिम मोतीपुर गांव जाने वाली सड़क के सामने नेशनल हाईवे-28 पर समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बस पर पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने, बस ड्राइवर को गोली मारने की घटना की जांच कर कारबाई करने की मांग भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले से आशा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटी की शिक्षा सबकी भलाई कार्यक्रम के तहत सुधा देवी से किया गया साक्षात्कार। सुधा देवी कहती हैं कि बेटियों को भी शिक्षा का अधिकार होनी चाहिए। क्योकि जिस तरह से बेटों को पढ़ने का अधिकार उसी तरह बेटियों को भी होनी चाहिए। वह कहती हैं कि हमें अपनी बेटियों को पढ़ाना चाहिए। जिससे वह पाने सपने को पूरा कर सके
कृषि समन्वयकों द्वारा फसल क्षति का रिपोर्ट "शून्य" भेजकर किसानों को फसल क्षति मुआवजा से बंचित करने के खिलाफ शनिवार को बड़ी संख्या में किसानों ने पंचायत भवन से जुलूस निकालकर फतेहपुर ठुट्ठा बर के पास कृषि समन्वयकों का पूतला फूंककर विरोध जताया.आखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने अपने-अपने हाथों में नारे लिखें तख्तियां, झंडे, बैनर एवं कृषि समन्वयक का पूतला लेकर जुलूस निकाला। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत)एवम डीएफआईडी (एच बी सी सी)के सहयोग से कोरोना कि तीसरी लहर को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला के सकरा,मुरौल, व मुशहरी प्रखण्ड अंतर्गत सभी थाना,प्रखण्ड कार्यालय,अंचल कार्यालय,प्रखण्ड संसाधन केंद्रों,बाल विकास परियोजनाओं एवम प्रखण्ड अन्तर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्र,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, एवम रेफरल अस्पतालों ,उच्च विद्यालयों में पांच–पांच लीटर सेनेटाइजर का वितरण किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
तीन महीने से जलमग्न बाजार क्षेत्र को जलमुक्त करने के उद्देश्य से जलनिकासी की राह में बाधा बने सरकारी एवं निजी जमीन अस्थायी रूप से चीरकर एवं पम्पसेट लगाकर जलनिकासी करने को लेकर आम सहमति बनाने हेतु बुधवार को ताजपुर थाना पर बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जल निकासी के लिए पुल, पुलिया, नाला रहने के बाबजूद सड़क पर घुटने भर जल जमाव हो तो समझिये ताजपुर में हैं.जल प्रभावित क्षेत्रों का निरिक्षण के बाद बाजार क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में भीषण जल जमाव से लोगों की बढ़ती परेशानी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जल जमाव क्षेत्रों में बंद पुल, पुलिस, नाला को खोलने एवं कच्चा नाला चीरकर संपूर्ण ताजपुर को जल जमाव मुक्त किया जा सकता है लेकिन प्रखण्ड प्रशासन को यहाँ की जनता की समस्याओं से कुछ लेना- देना नहीं है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
स्वास्थ्य बिगड़ने पर नहीं लेते कोई सुध
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के आधारपुर ग्राम में तिहरे हत्याकांड से जहां क्षेत्र में सनसनी फैली है। वही दुर्घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है। मौके पर पुलिस लगातार कैंप कर रही है। अब इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने के लिए नेताओं ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। नेताओं के विशेष लाता दौड़े से माहौल बिगड़ने की संभावना बन सकती हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के आधार पुर में आपसी रंजिश में चली गोली। उप मुखिया श्रवण कुमार को लगी गोली मौके पर हुई मौत। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
लॉकडाउन अवधि का प्रति यूनिट 10 किलो नि:शुल्क राशन लेने आये गौसपुर सरसौना पंचायत के गरीब उपभोक्ता उस समय हक्का- बक्का रह गये जब गेहूं के बोरे खोलने पर गेहूं के साथ बड़े-बड़े कंकड़-पत्थर बोरे से निकलने लगा. लेने से मना करने पर डीलर ने इसे किनारे करने की कोशिश करने लगे. इसी बीच किसी ने मिलावटी गेहूं का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।