विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो अचलजामू रोड स्थित बकासपुर बिलंडी टांड में जबर करम अखाड़ा के बैनर तले झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति प्रखंड इकाई के द्वारा भव्य करम उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुकेश कुमार इंजीनियर बिहारी महतो जयप्रकाश सिंह पटेल पूनम कुमारी कालेश्वर महतो प्रखंड अध्यक्ष सरयू पटेल माहि पटेल टेकलाल महतो चेतलाल महतो गंगाधर महतो तालेबर महतो सुरेश कुमार राम टहल महतो कैलाश महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

विष्णुगढ़ प्रखंड के चेडरा हॉस्पिटल चौक के नजदीक सरकारी शराब दुकान का संचालन बीते कई वर्षों से किया जा रहा था इसी बीच हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर बीते दिन जिले के सभी शराब दुकानों का अपडेट मांगा गया इसी क्रम में विष्णुगढ़ सीओ नित्यानंद दास ने शराब दुकान का निरीक्षण किया जिसमें कई गड़बड़ियां पाई गई कई अभिलेख एवं रजिस्टर तक नहीं मिल पाया इसे ध्यान में रखते हुए उत्पाद विभाग में टीम गठित कर दुकान को सील कर दिया गया।

Transcript Unavailable.

विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत डूमरडीहा गांव में बिजली की तार एलटी लाइन के चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई सूचना मिलते हैं अंचल अधिकारी सत्यानंद दास पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचकर घटना की जांच करते हुए दोषियों पर जल्द ही करवाई की जाने की बात कही मृतक की पहचान रतिराम हांसदा के 8 वर्षीय पुत्र गुलाब हंसना एवं महेश सोरेन के 9 वर्षीय पुत्री सुकरमुनी कुमारी के रूप में हुई है।

विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत के मुखिया सुमिता देवी को हजारीबाग उपायुक्त के आदेश जारी करते हुए वित्तीय शक्तियां जब्त करते हुए निलंबित कर दिया गया बताते चलें कि 15वें वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2021-22 मनरेगा समेत अन्य विकास योजना के क्रियान्वयन में व्यय की गई राशि अनियमितता किए जाने एवं लाभुक समिति को राशि भुगतान नहीं कर किसी एक व्यक्ति नारायण यादव के खाते में जमा कराया गया। इस संबंध में जांच प्रतिवेदन दस्तावेज के अवलोकन में स्पष्टीकरण की मांग की गई परंतु मुखिया के द्वारा अपना पक्ष स्पष्टीकरण कार्यालय में समर्पित नहीं किया गया इस आलोक में झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 एवं विभागीय आदेश 26 सहपठित ज्ञापांक संख्या 371 दिनांक 15 2 2019 में निहित प्रावधानों को देखते हुए उपायुक्त के अनुशंसा पर निलंबित किया गया इस प्रस्ताव पर मंत्री का विभागीय अनुमोदन प्राप्त है।

विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत हजारीबाग बगोदर विष्णुगढ़ मुख्य मार्ग 522 पर सोमवार को हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित मुन्ना कुमार पिता नंदलाल महतो गोपालडीह बगोदर एवं मुकेश कुमार पिता स्वर्गीय नूनूचंद महतो दोनों वीडियो ग्राफर शादी समारोह में करके लौट रहे थे इस दौरान लूटपाट हुई इस संबंध में थाना कांड संख्या 309/127 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामू गांव में एक प्रेम प्रसंग मामला में एक युवती की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही महेंद्र महतो एवं उनके परिजनों के द्वारा बेटी की हत्या करने का आरोप मृतका के मां ने लगाया है। इस संबंध में युवती के मां ने थाने में आवेदन दिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Transcript Unavailable.