Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चान्हो प्रखंड से सरिता गाँव की एक श्रोता से पंचायत चुनाव के विषय में बात कर रही है। श्रोता का कहना है कि वो अपने मुखिया का चयन सोच समझ कर करेंगी। आगे कह रही है कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो गाँव की समस्याओं को दूर करें। बता रही है कि वो ग्राम में होने वाले कामों के बारे में कुछ जानती है कुछ नहीं

झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चान्हो प्रखंड से सरिता गाँव के एक श्रोता से पंचायत चुनाव के विषय में बात कर रही है। श्रोता का कहना है कि वो अपने मुखिया का चयन सोच समझ कर करेंगे। आगे कह रहे है कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो गाँव को विकास की ओर ले जाए। अंत में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हर युवा को भाग लेना चाहिए

सरिता कुमारी एक व्यक्ति पवन से बात कर रहीं हैं, पवन का कहना है की इन्हें पंचायत में होने वाले कामों की कुछ जानकारी है और कुछ नहीं तथा इनका कहना है की युवाओं का भी चुनाव में भागीदारी होनी चाहिए और मुखिया ऐसा होना चाहिए जो की विकास करे.

हमारी श्रोता का मोबाइल वाणी के द्वारा कहना है की पंचायत में विकास के लिए चुनाव में युवाओं को भागीदारी करनी चाहिए तथा ये समस्याओं के समाधान के लिए युवा मुखिया का चुनाव करना चाहती हैं.

हमारे संवादाता झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीण महेश महतो से कार्यक्रम मेरा मुखिया कैसा हो पर चर्चा कर रहे हैं। ग्रामीण ने बताया कि मुखिया पढ़ा -लिखा शिक्षित व्यक्ति होना चाहिए ग्राम का विकास करना मुखिया का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। ग्राम सभा का गठन कर पंचायत विकास कार्य की रूपरेखा तैयार कर के पंचायत स्तर से विकास करना चाहिए। निस्वार्थ सेवा भाव व शिक्षित होने के नाते जनता वोट कर सकती है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक

Transcript Unavailable.