Transcript Unavailable.

कटकमसांडी अंतर्गत 25 एकड़ बंजर भूमि पर सब्जी की खेती की जा रही है।इस बंजर भूमि में किसानों की मेहनत रंग लाई और अब कई लोगों को रोजगार भी मिला। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बानादाग साइडिंग से एनटीपीसी कंपनी और उसके तंत्र रैयत हित छोड़कर व्यापार में लगे हुए थे। जब उन्हें मालूम हुआ कि एनटीपीसी कंपनी, सहयोगी त्रिवेणी सैनिक कंपनी और उसके ठेकेदार पर कटकमदाग थाना में मारपीट का केस दर्ज रैयतों ने कराया है, तब कंपनी को किसान हित और रैयत हित के बारे में सूझ रहा है। कम्पनी और उसके ठेकेदार पिछले 6 वर्षों से कहां लापता हो गए थे कि अब उन्हें नींद से आंदोलन ने जगाया है। उक्त बातें कटकमदाग मुखिया सह प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष समिति बानादाग, कटकमदाग, कुसुंभा, बांका के केंद्रीय अध्यक्ष उदय साव ने बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर से बानादाग साइडिंग पर सभी तरह के कार्य ठप कराने की तैयारी को लेकर साइडिंग परिसर में बैठक किया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड में दो सौ लोगों को कोविड शील्ड वैक्सीन दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कटकमसांडी प्रखंड के खुटरा पंचायत निवासी अफरोज अहमद ने 34 वां नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त कर न केवल जिले को बल्कि राज्य का नाम रोशन किया | अफरोज अहमद ने इस जीत का श्रेय खुटरा एकेडमी के कोच शरीफ उल्ला उर्फ गुड्डू को दिया | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।     

कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा बिरहोर टंडा में सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से नमो चलंत भोजनालय से खिचड़ी वितरण किया गया। टंडा में रह रहे बिरहोर परिवार के महिला-पुरुष एवं बच्चों को खिचड़ी खिलाया गया।..... खबर विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कटकमदाग प्रखंड के दो क्वॉरेंटाइन सेंटर से 53 लोगों को 14 दिन बाद स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें मध्य विद्यालय कुसुंभा में 41 लोगों को बुधवार को स्वस्थ जांच कर गुरुवार को मुक्त कर दिया गया। जबकि पंचायत भवन सलगावां में क्वॉरेंटाइन किए गए 12 लोगों की जांच गुरुवार को की गई। जिन्हें शुक्रवार को नाश्ता के बाद छोड़ दिया जाएगा।... खबर विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

झारखंड राज्य से लखन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कटकमदाग प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक गांव में जेएसएलपीएस की ओर से मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालित हो रहा है। जहां भोजन खाने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ लग जा रही थी। ऐसे में कोरोना महामारी से बचाव के लिए घोषित लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। इस ख़बर को संवाददाता लखन कुमार ने दिनांक 7 अप्रैल 2020 को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था । इसके बाद इस ख़बर की जानकारी जेएसएलपीएस के बीपीएम भावेश कुमार को दी गई।बीपीएम भावेश कुमार ने  इसे गंभीरता से लेते हुए सभी मुख्यमंत्री दीदी किचन पर कार्यरत सखी मंडल की दीदियों को भोजन परोसने एवं खिलाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र पर जो भी ग़रीब ,असहाय,निशक्त महिला ,पुरुष व बच्चे आते है, उन्हें नियमित समय पर बुलाए तथा केंद्र में जो भी व्यक्ति भोजन ग्रहण करते है उन्हें सामाजिक दूरी बना कर बैठाया जाए। साथ ही सभी को मास्क व साफ़ कपड़े से नाक व मुँह ढंकने के लिए प्रेरित भी किया जाए । 

कटकमदाग प्रखंड के कुसुंभा मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे

झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा गांव से लखन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा गांव की महिला सफीना खातून का राशन कार्ड नहीं होने के कारण लॉक डाउन को लेकर जीविकोपार्जन का संकट गहराया हुआ था। महिला की समस्या से संबंधित खबर मोबाइल वाणी पर प्रसारित की गई थी। जिसमे महिला ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके परिवार में बच्चे सहित कुल सात लोग हैं और उनके पति मजदूरी का कार्य करते हैं। राशन कार्ड नहीं बनने के कारण इन दिनों परिवार चलने में काफी समस्या हो रही है। महिला की व्यथा सुनने के बाद पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने आपदा राहत से तत्काल दस किलो अनाज सफीना खातून को दिया। साथ ही साथ सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया। इस कार्य हेतु महिला ने अपनी समस्या को प्रतिनिधियों एवं प्रशासन तक पहुंचाने को लेकर मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया। वहीँ मुखिया प्रतिनिधि कामेश्वर रवि दास ने बताया कि सफीना खातून का राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया है। लॉक डाउन खत्म होने के बाद बीडीओ एवं एमओ द्वारा उस पर कार्य करने की बात कही गई है।