झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के बड़कागावं प्रखंड से रुपेश राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मौसम ने ली अंगड़ाई।बड़कागावं प्रखंड क्षेत्र में लोग बढ़ती गर्मी से त्राहि त्राहि कर रहे थे लेकिन आज सुबह से ही आसमान में घनघोर बादल और तेज हवा का प्रकोप देखने को मिल रहा है।जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है।जिससे लोगो में अधिक ख़ुशी देखने को मिल रही है।

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के बड़कागाँव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में दवा नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाँच करके उन्हें दवाई लिख दिया जाता है और डॉक्टर द्वारा कहा जाता है कि कही बाहर के मेडिकल से दवा खरीद लीजिए जिस कारण मरीजों को अधिक मूल्य देकर दवा लेनी पड़ती है।इसलिए इनका सरकार से कहना है कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जिस तरह डॉक्टर,अस्पताल की व्यवस्था की जाती है,उसी प्रकार दवा की भी व्यवस्था की जाये ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के बड़कागावं प्रखंड से रुपेश राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मौसम ने ली अंगड़ाई।बड़कागावं प्रखंड क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला,आसमन में घनघोर बादल और तेज हवा का प्रकोप देखने को मिला।कहीं कहीं हल्की बारिश भी हुई ,रात भर तेज हवाएं और हलकी बूंदा बून्द बारिश को देखकर तमाम व्यक्तियों को गर्मी से राहत मिली।

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गर्मी आते ही पानी और बिजली की किल्लत होने लगी है।बड़कागांव प्रखंड में गर्मी आते ही बिजली और पानी की समस्या तमाम व्यक्तियों को उठानी पड़ रही है।वही इस किल्लत की वजह से लोग पानी बहुत दूर से ला रहे है और अपना प्यास बुझा रही है।वही बिजली भी चौबीस घंटे में चार घंटे ही मिल पा रही है जिस कारण वहाँ के लोग बिजली की समस्या से त्राहि-त्राहि हो रहे है और परेशान देखने को मिल रहे है।लेकिन वहाँ के प्रभारी और पदाधिकारी द्वारा इन समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है।

राज्य झारखंड के जिला हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मौसम ने लिया अंगड़ाई।बड़कागांव प्रखंड में रात में हुई काफी तेज हवा और मूसलाधार बारिश का प्रकोप देखने को मिला है।और इस बदलती मौसम को देखते हुए बड़कागांव के सभी किसान और तमाम व्यक्तियों ने मूसलाधार बारिश और हवा का मजा उठाये। वही चिलचिलाती धुप से परेशान होने के बाद मौसम में अचानक हुई बदलाव से सभी लोग ख़ुशी से झूम उठे।

राज्य झारखण्ड के जिला हजारीबाग के प्रखंड बड़कागावं से रुपेश राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गर्मी के कारण लोगो को परेशानी होने लगी है।गर्मी आते ही लोग तरह तरह की समस्याओ से जूझ रहे है ,आज बिजली की समस्या तो कल पानी की समस्या। आज हमारे यहाँ नदियाँ ,तालाब ,कुँवे सब सूखने कगार पर है।साथ ही बिजली की घंटो कटौती हो रही है जिससे लोग त्रस्त है। लोग आजकल अपने घरों के आस-पास पेड़-पौधे भी नहीं लगा रहे है जिससे उन्हें शुद्ध हवा भी नहीं मिल पा रही है।अत:लोगो को जागरूक होना पड़ेगा पेड़-पौधे लगाने होंगे।

राज्य झारखंड के जिला हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बड़कागांव प्रखंड के तमाम ग्रामीण बैंको में पैसे नहीं रहने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही इस सम्बन्ध में बैंक प्रबंधक से पूछे जाने पर बताया गया है कि मोटी रकम आने पर दिया जायेगा।वही शादी-विवाह के समय दहेज़ देने के लिए भी व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही लगभग 10 दिनों से बैंक के ए टी एम में पैसे नहीं होने से भी ए टी एम बंद पड़े है।इन ए टी एम में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिलता है फिर लोग वापस लौट जाते है।लोगो द्वारा ए टी एम के पास इधर उधर चक्कर लगाए जा रहे है लेकिन कब पैसे डाले जायेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है जिससे तमाम ए टी एम प्रयोग करने वाले परेशान और नाराज नजर आ रहे है ।

राज्य झारखंड के जिला हजारीबाग से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बड़कागांव प्रखंड में गर्मी आते ही नदियाँ,तालाब,झरने,कुँए इत्यादि जगहों से पानी सूखने लगे है।जिसकारण बड़कागांव प्रखंड के तमाम व्यक्तियों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।वही पानी की किल्लत के कारण सिचाई के अभाव में फसल नष्ट हो रहे है जिससे किसानों की समस्याएं बढ़ रही है।वही कई जगहों पर चापाकल तथा हेण्डपम्प भी ख़राब पड़ा हुआ है।लेकिन वहाँ के मुखिया तथा पंचायत समिति द्वारा फंड से उसकी मरम्मत नहीं किया जा रहा है।जिसकारण सभी गरीब तथा मजदुर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है क्योकि उन्हें दूर दूर से लाकर अपनी प्यास बुझाने को विवश है।

राज्य झारखंड के जिला हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बड़कागांव क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।आज सुबह से ही आसमान में घनघोर बादल छाए हुए है जिससे अगर बारिश हुई तो जो लोग बड़कागांव क्षेत्र में ईटा बना रहे है उन्हें भारी नुकसान होने की संभावना है।इसलिए ईटा बनाने वाले आज सुबह से ही मौसम को देखते हुए ईटा बनाना बंद कर दिए है।वही आसमान में घनघोर बादल तथा हल्की हवा का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है।

जिला हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गर्मी आते ही पानी की किल्लत होने लगी है।जिसके कारण बड़कागांव के तमाम ग्रामीणों ने अपने घर के आस-पास के बोरिंगों से पानी निकलवा रहे है.यह बोरिंग 10-15 व्यक्तियों द्वारा मिलकर घर-घर कनेक्शन कर घरों तक पानी ले जाने की कोशिश कर रहे है।वही एकता का परिचय देते हुए सभी भेद भाव को दूर करते हुए तमाम व्यक्तियों ने घर-घर बोरिंग द्वारा पानी का व्यवस्था किया जा रहा है जिससे जनता पानी की समस्या से मुक्ति पा रहे है।