विष्णुगढ़ पुलिस के द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार थाना कांड संख्या 243/2021 दिनांक 17 दिसंबर 2021 के अभियुक्त नसीम अंसारी पिता मोहिउद्दीन के आवास पर बीते दिन इश्तेहार चिपकाया गया। एक महीने के अंदर आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुई तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

सड़क दुर्घटनाओं का कारण और शिकार सबसे अधिक 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा ही होते हैं।

विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत अंतर्गत लंबकी टांड व दूमाहन में ग्राम सभा का आयोजन कर स्वास्थ्य सहिया का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मुनिया देवी ने किए। स्वास्थ्य सहिया के रूप में लमकी टांड से सुनीता मरांडी दूमाहन से अनिता कुमारी का चयन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष गोविंद भाई पटेल बीटीटी नागेश्वर महतो एएनएम इसाबेला कुजूर एनम यशोदा कुमारी सहिया साथी विमला देवी सुमित्रा देवी जीबलाल बेसरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

विष्णुगढ़ प्रखंड के बराएं इस्लामपुर चेडरा नवादा गालहोबार चानो खेदाड़ीह समेत अन्य ने गांव में मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिवस के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने घरों व मस्जिदों दरगाह पर आकर्षक तरीके से सजाया गया। ट्रैक्टर व बोलेरो पिकअप वैन में मक्का मदीना के खाने काबा और गुबंद को खजरा के प्रतीक बनाकर जुलूस निकाला गया।पूरा क्षेत्र आमद मरहबा के नारों से गूंज उठा इस पावन अवसर पर प्रखंड प्रमुख जैबुन्न निशा बेलाल अंसारी मध्य जिला परिषद शेख तैयब अब्बास अंसारी समेत अन्य लोगों ने क्षेत्र में अमन चैन शांति की दुआएं किए तथा मुबारकबाद दिए।

विष्णुगढ़ प्रखंड के दर्जनों सड़कें की हालत जर्जर हो गई है जिससे आम राहगीरों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है पीएमजीएसवाई के तहत चटकरी खरकटो फाराचांच सारूकुदर चलानिया कुसुंभा गोविंदपुर खरना बसरिया ब्रह्ममोरिया पगार टोला समेत पूरे प्रखंड को एक दूसरे गांव और पंचायत से जोड़ने वाली सड़कें जर्जर हो गई है इन गांव की सड़कों का निर्माण बीते चार-पांच वर्षो पूर्व पीएमजीएसवाई के तहत मिट्टी पत्थर के टुकड़े को रोलर से दबाकर कालीकरण किया गया था लेकिन इस बार लगातार मूसलाधार बारिश से सड़कें काफी जर्जर हो चुकी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जर्जर सड़कों की मरम्मत करने की मांग की है।

विष्णुगढ़ प्रखंड में दस दिवसीय त्योहार दशहरा पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ बुधवार को संपन्न हो गई। प्रखंड के अखाड़ा चौक रमुआ गोविंदपुर कोनार डैम नरकी गालहो बार मडमो करगालो समेत पूरे विष्णुगढ़ क्षेत्र में आपसी सौहार्द शांति भाई चारे के साथ असत्य से सत्य की विजय की प्राप्ति का त्यौहार विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विष्णुगढ़ प्रखंड के बगोदर विधानसभा क्षेत्र मडमो ग्राम पंचायत के नीलकंठवा टोला में 100 केवी के नए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन भाकपा माले नेता सह विष्णुगढ़ मध्य जिला परिषद शेख तैयब ने विधिवत रूप से ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन सोमवार को किए। उन्होंने कहा कि जनता की हर छोटी बड़ी समस्या का निष्पादन कर आम लोगों को राहत पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विष्णुगढ़ प्रखंड प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा 2 अक्टूबर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया इसकी शुरुआत रमुआ दुर्गा मंडप परिसर में गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया गया.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत भवन में रविवार को पंचायत में सुव्यवस्था एवं बेहतर विकास करने हेतु 8 स्थाई समिति गठित किया गया. बैठक की अध्यक्षता जोबर पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो ने किए संचालन रोजगार सेवक रंजीत कुमार ने किया पंचायत समिति सदस्य कैलाश महतो की उपस्थिति में समिति गठित की गई.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।