Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पीएचसी पकड़िया बंजरिया के आशा कार्यकर्ताओं ने छह माह से मानदेय नही मिलने के कारण कोबीड 19 का टीका नही लिया। जानकारी देते हुए आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि आशा कार्यकर्ता लगातार संक्रमण काल मे भी क्षेत्र में घूम कर टीकाकरण, कोबिड 19 जांच, गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों का टीकाकरण सहित अन्य कार्यो में लगातार सहयोग किया है। परन्तु हमे मानदेय देने के समय बीसीएम ध्यान नही देती है। इसलिए उन लोगो ने पीएचसी के बाहर पेड़ के नीचे बैठ कर टीका नही लेने का फैसला किया। मौके पर सुनीता देवी,सरिता देवी,नूर फातमा, नुसरत आरा,शबनम आरा,शोभा देवी,रेहाना खातुन, मीरा देवी,खुशबू शाही,बबिता कुमारी, सहित अन्य मौजूद थी।

पीएचसी पकड़िया द्वारा सोमवार को कुल 332 फ्रंटलाइन वर्कर को कोबिड 19 टीका दिया गया। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार झा ने बताया कि पीएचसी, प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय व थाना परिसर में कोबिड 19 का टीका दिया गया। जिसमें कुल 332 स्वाथ्य कर्मी,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, प्रखंड कर्मी,अंचल कर्मी,पुलिस कर्मी सहित अन्य लोगो को टीका दिया गया। हालांकि आशा कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका काफी कम संख्या में आई। प्रभारी ने कहा कि हम लगातार अधिकारियों के सम्पर्क में है। ताकि मंगलवार को सभी लोग आकर टीका ले सके।

पीएचसी पकड़िया बंजरिया में एन्टीरैबिज इंजेक्शन नही होने से क्षेत्र के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिसवा समीर व सौरभ को एन्टीरैबिज डोज नही मिलने से काफी परेशान दिखे। उन्होंने कहा कि प्रथम डोज पड़ गया है। परन्तु जब दूसरी डोज लेनेक लिए आये तो पीएचसी के कर्मी द्वारा बताया गया कि एन्टीरैबिज नही है। पूछने पर स्वास्थ्य प्रबन्धक आदित्य रंजन ने बताया कि इंडेन बना कर दिया गया है। जिले से मिलते ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।