Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुगौली के छगरांहा में पशु बांझपन निवावरण शिविर का आयोजन किया गया।

पशु पालन पर जानकारी चहिए

Transcript Unavailable.

जिले के पशुओं को खुरहा मुंहपका रोग से बचाने के लिए बिहार सरकार के निर्देशन तथा जिला पशुपालन कार्यालय के द्वारा जिले के सभी प्रखंडाें में निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक प्रखण्ड में औसतन दस टीकाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। जिला पशुपालन कार्यालय में पदस्थपित तथा एफएमडी टीकाकरण के नोडल पदाधिक ारी डा.दुर्गेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण को लेकर टीकाकर्मियों के द्वारा घर-घर घूमकर पशुओं को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पशुपालकाें को अपने अपने पशुओं को एफएमडी का टीका लगवा लेना चाहिए। बीमारी का लक्षण दिखते ही अपने प्रखण्ड स्तरीय पशुचिकित्सा पदाधिकारी स तत्काल सम्पर्क कर आवश्यक चिकित्सीय सलाह व दवाओं को ले लेना चाहिए।

बकरी पालन करके खुश हैं

जीविका से लोन लेकर आजीविका के रूप में गाय भैंस पालती है दीदी

मवेशी पालन करती है दीदी साथ में पशुओं का रखती है खयाल

समूह की दीदी खेती-बाड़ी करते हुए माल मवेशी भी पलती हैं