पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में आगामी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक तीन दिवसीय आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला के आयोजन होगा। इसको लेकर शुक्रवार को केवीके परिसर के सभागार में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री तथा स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके पूर्व उन्होंने तैयारी का जायजा लिया। और कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि प्रथम दिन मेला का उद्घाटन समारोह में नीति आयोग के सदस्य डा नीलम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में होंगी। उसी दिन एफपीओ के किसान के साथ किसानों को वैज्ञानिक द्वारा आधुनिक गुर सिखाए जाएंगे। जिसमें कृषि, बागवानी एवं एफपीओ से जुड़े किसान तथा जीविका की दीदी उपस्थित रहेंगी। दूसरे दिन कृषि पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विदेशी वैज्ञानिक, मैक्सिको, नेपाल, अमेरिका, ब्रिटेन, कम्बोडिया सहित अन्य देश के किसान व छात्र शामिल होंगे। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर गरीब मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अनुसूचित जाति के किसान मौजूद रहेंगे। वही अंतिम दिन कार्यक्रम के समापन समारोह में मदर डेयरी के एमडी शामिल होंगे। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डा. अरविंद कुमार सिंह, वैज्ञानिक मनीष कुमार, नेहा पारीख  व गौरव कुमार सहित  अन्य मौजूद रहे।