जिले में कड़ाके की ठंड से बीएड की छात्रा और शिक्षक की मौत हो गयी। वहीं, तीन छात्राएं बेहोश हो गयीं।पूर्वी चंपारण की तुरकौलिया मध्य पंचायत के सरपंच मनोज कुमार की इकलौती पुत्री मोना कुमारी (20) की मौत ठंड लगने के बाद शनिवार को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के दौरान हो गई। वह बीएड की छात्रा थी।  बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के उ.मा.विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मालिक राम की मौत ठंड लगने से शनिवार की सुबह हो गयी। इसके अलावा जिले के मधुबन, अरेराज और फेनहारा में तीन छात्राएं शुक्रवार को बेहोश हो गयीं।