वर्ष 2019 और 20 में भी किसानों को नहीं मिला फसल क्षतिपूर्ति पूर्वी चंपारण जिले के शिवहर और मोतिहारी जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार पांच दिनों से नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से बागमती और लाल बक्या के जलस्तर में वृद्धि जारी है। पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर ,जिहुली, पदुमकेर, गुजरैल, रंगपुर , गोनाही, सहित आधा दर्जन पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। पके धान, के साथ गभा मे पहुची फसलें नष्ट हो गए हैं।