Transcript Unavailable.

विजय सत्य की हुई हमेशा, हारी सदा बुराई है ! आया पर्व दशहरा बतलाता, करना सदा भलाई है !! साथियों, भारत एक त्यौहारों का देश है और यहां पर कई प्रकार के त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाये जाते हैं। सभी त्योहारों के पीछे कोई विशेष महत्व होता है। इन्हीं त्यौहारों में दशहरा भी एक मुख्य त्यौहार है। यह त्यौहार हर वर्ष अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। हिन्दू धर्म के त्योहारों में दशहरा का त्यौहार मनाने के पीछे भी एक मुख्य कारण है। क्योंकि इस दिन से पहले मां दुर्गा ने लगातार नौ दिनों तक महिषासुर से युद्ध किया था और इसी दिन इसका वध किया था। | इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने ने भी लंका के राजा रावण का वध किया था तब से इस विजय स्मृति को विजयादशमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है | दशहरा प्रतीक है बुराई पर अच्छाई की जीत का, अहंकार के पराजय का और दुनियाँ में सत्य के महत्व को दर्शाने का। दोस्तों आइए आज के दिन हम शपथ लें .. अपने जीवन में लोभ, लालच और अत्याचारी वृत्तियों को त्यागकर, क्षमारूपी बन कर जीवन जियेंगे। दशहरा के इस पावन अवसर पर आप सभी को मोबाइल वाणी परिवार की और से विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

पैरामटिहाना में नवमी के दिन दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी 1956 से लगातार इस मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करते आ रहे हैं इस मंदिर का यह खासियत है कि जो भी सच्चे मन से भक्तगण पूजा अर्चना करते हैं और सच्चे मन से मन्नत मांगते है उन्हें दुर्गा माता पूर्ण करती है उसे लेकर हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों दोनों पूजा अर्चना कर दुर्गा मां की सुशोभित मेला का अर्जुन किया जाता है और नमी और दसवीं के दिन मेला का आयोजन किया जाता है और सांस्कृतिक प्रोग्राम किया जाता है आज नवमी के दिन श्रद्धालुओं की डाटा दिन भर लगी रही

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.