बिहार राज्य के जमुई ज़िला से शशिकांत पांडेय ,मोबाइल वाणी के माध्यम से सामंत प्रसाद से बातचीत कर रहे है। ये कहते है कि महिलाओं को जमीन ,जायदाद पर अधिकार मिलना चाहिए बस उन्हें अधिकार का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए।महिलाओं को जमीन पर अधिकार मिलने पर वो तरक्की करेंगी। इससे देश का विकास संभव होगा
बिहार राज्य के जमुई ज़िला से अभय मिश्रा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो महिलाओं का सम्मान करते है। सरकार द्वारा पुरुषों के बराबर महिलाओं को अधिकार मिला ही है। पर महिलाओं को अपने मिले हुए अधिकार का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए। महिलाएँ अधिकार को सीमित तरीके से उपयोग करे ताकि देश ,समाज सुरक्षित रूप से आगे बढे
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने दीपक कुमार से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि महिला को भुमि पर कोई अधिकार नहीं मिलना चाहिए। इससे समाज, परिवार और आस-पास के लोगों से बैर हो सकता है। महिला अगर मायका में खेती कर रही हो तो जरुरी नहीं की वो ससुराल में भी कर पाए। ऐसे में उन्हें जमीन पर अधिकार देने का कोई मतलब नहीं है
बिहार राज्य के जिला जमुई से दीपक कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि महिलाओं को हक़ नहीं मिलना चाहिए इससे समाज बिगड़ सकता है।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने राजीव शर्मा से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि महिलाओं को जमीन पर कोई हक नहीं मिलना चाहिए। ससुराल में मिले तो ठीक है। लेकिन मायका में नहीं दिया जाना चाहिए। क्योंकि इससे भाई-बहन में दुश्मनी हो सकती है। गांव समाज में भी समस्या हो सकती है।
बिहार राज्य के जमुई ज़िला से नंदन कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि समाज में महिलाओं को हक़ मिलना चाहिए ।महिलाओं को पुरुष के बराबर का अधिकार मिलना चाहिए ताकि बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ा सके .
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने सुनील कुमार से साक्षात्कार लिया। सुनील कुमार ने बताया कि महिलाओं को जमीन का अधिकार मिलना चाहिए। यदि ऐसा होगा तो महिला बच्चे की परवरिश अच्छे से करेगी। साथ ही बच्चों को शिक्षित और समाज को जागरूक करेंगी। बातचीत सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और सुनें पूरी बात ।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने बताया कि नालंदा के पावन भूमि पर 20 जून को राजगीर में अर्हत उपाली जी का जन्मोउत्सव समारोह का आयोजन होगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के कटोना से उमेश राय ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो महिला का सम्मान करते है और करना भी चाहते है। पुरुष वैसे भी महिलाओं को अधिकार देते ही है तो इस अधिकार देने ,नहीं देने की बात उठनी ही नहीं चाहिए। महिलाओं को सम्मान देना चाहिए पर अगर पुरुषों के साथ महिला द्वारा गलत होता है ,तो इसको लेकर भी बात होनी चाहिए
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने सुरेश कुमार से बातचीत की । जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर अधिकार मिलना चाहिए। अगर महिलाओं को अधिकार मिला तो वो अपने बच्चों को शिक्षित कर पायेंगी। इससे समाज में बदलाव भी आयेगा। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है