बिहार राज्य के जिला जमुई से शशिकांत पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहते है कि महिलाओं के पास भी जमीन है उनको देने की जरूरत नहीं है, उनके पास पहले से ही जमीन है। पुरुष और महिला दोनों को बराबर जमीन में हिस्सा देना चाहिए। उनका यह भी कहना है की महिलाओं के पास जमीन होता है तभी वह भी जमीन बेचती है।वह जमीन भी खरीदते है।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से हमारे संवाददाता शशिकांत की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंतरिक्ष कुमार से हुई।ये कहते है कि महिलाओं को जमीनी अधिकार मिलने से नुक्सान होगा। इससे अत्याचार बढ़ेगा

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से हमारे संवाददाता शशिकांत की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चाहत कुमारी से हुई।ये कहती है कि महिलाओं को जमीनी अधिकार मिलने पर वो आत्मनिर्भर महसूस करेंगी। इससे वो खुद को गर्व महसूस करवाएगी और तरक्की करेगी।

जिला पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों के एक-एक महादलित टोले में श्रम अधीक्षक  सतीश कुमार के नेतृत्व में श्रमिकों के निबंधन एवं जागरूकता के लिए कैंप का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से राज कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाओं को पुरुष के बराबर अधिकार मिलना चाहिए। ऐसा होने से समाज में महिलाओं को भी पुरुष के बराबर सम्मान मिलेगा।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से प्रेम कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महिलाओं को जमीन का अधिकार मिलना चाहिए ,लेकिन यह भी नियम निकालना चाहिए कि खेती से निकलने वाला इनकम को बैंक में निवेश करना होगा ताकि सभी को रोजगार प्राप्त हो सके

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से शशिकांत पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिव कुमार से हुई। ये बताते है कि महिलाओं को जमीन का अधिकार मिलना चाहिए लेकिन यह ध्यान में रखना चाहिए की महिला शिक्षित हो। जो महिला शिक्षित नहीं है ,उन्हें जमीनी अधिकार नहीं मिलना चाहिए

बिहार राज्य के जिला जमुई से शशिकांत पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ओम प्रकाश से हुई। ओम प्रकाश यह बताना चाहते है कि महिलाओं को भूमि का अधिकार देना कुछ रूप में सही है और कुछ रूप में गलत भी है। इसके अलावा, अगर उन्हें यह अधिकार मिलता है, तो कुछ महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों को समझती हैं और कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं कि वे इसका फायदा उठाती हैं और उस परिवार को भी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी महिलाएं हैं जो अपनी जिम्मेदारियों को समझती हैं, वे उस बात को कभी भी खुद से नहीं जोड़ती हैं, वे सभी से जुड़ती हैं और अपने परिवार और सभी को साथ ले कर चलती हैं, जो सही दिशा में एक सही कदम है। अगर जमीन को महिलाओं को सौंपा जाता है तो वह अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर और सबको साथ लेकर चलती है।

बिहार राज्य के जिला जमुई से भैरव कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि महिलाओं को संपत्ति पर अधिकार मिलना चाहिए लेकिन उस परिवार को एक बार यह देखना चाहिए कि वह शिक्षित है या नहीं, उसे शिक्षित किया जाना चाहिए। महिलाओं को शिक्षित होने के बाद ही संपत्ति दी जानी चाहिए।

बिहार राज्य के जिला जमुई से शशिकांत पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोलिका से हुई। मोलिका यह बताना चाहती है कि महिलाओं को हक़ मिलना चाहिए