महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया उनका पूण्यतिथि। अलीगंज। प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में बाबा डा भीमराव अंबेडकर की 64 वीं पूण्य तिथि मनायी गयी।सर्व प्रथम लोगों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर ने अपने कलम के तेज धार से देश के विकास की कई कार्यो को संविधान में लाने का काम किया। जिसका लाभ हर लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दलितों ,गरीबों के आवाज थे।वे अपने कलम से संविधान की संरचना तैयार कर उनके हक व अधिकार दिलाने का कार्य किये।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आशा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव कर आक्रोश पूणॅ प्रदर्शन किया।आशा कार्य कर्ता लक्ष्मी कुमारी ,इशरत प्रवीण,मीना देवी,रूवी देवी,रेखा कुमारी,रूनी कुमारी,बेबी खातुन,आशा कुमारी,कुमारी विनिता कुमारी,ललिता कुमारी,शारदा कुमारी,अंजू देवी,रूणा कुमारी ने बताया कि विधान सभा चुनाव में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार का आदेश पञाक 5120/17-10-2020 के तहत चुनाव डियूटी पर तैनात कर्मियों को याञा भता /दैनिक भता निर्धारित दर के अनुसार देना है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
अलीगंज प्रखंड के बेला गांव में मंगलवार को भवानी साड़ी सेन्टर को सिकंदरा विधानसभा के प्रत्याशी सह समाजसेवी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरुजी ने विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चकाई विधानसभा क्षेत्र के सभी 14 नामांकन पत्र वैध पाए गए
अलीगंज विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर रविवार को प्रखंड के नोनी गांव में आंगनबाडी सेविका विदया कुमारी की अध्यक्षता मेंमतदाताओं में मताधिकार के प्रति जागरूकता लाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली की गई | आंगनबाडी सेविका विधा कुमारी लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में चुनाव में निर्भीक निडर निष्पक्ष एवं सशक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिकन्दराथाना क्षेत्र के सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग पर एस के कॉलेज लोहंडा के समीप सोमवार की शाम पानी सप्लाई करने वाले ऑटो व बाइक में टक्कर हो गई।जिसमें वाईक चालक समेत बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गया। सभी घायलों को ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सिकंदरा अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज कर दो घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जाता है कि बाइक चालक सिकंदरा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी बिरजू मंडल का 22 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार एवं बाइक पर सवार सत्येंद्र मंडल का 21 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार और नूनदेव मंडल का 20 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार ऑटो की ठोकर से घायल हो गया।बताया जाता है कि दिल्ली जाने के लिए अपने दो दोस्तों को बाइक चालक अनील कुमार क्यूल स्टेशन छोड़ने जा रहा था। इसी क्रम में एस के कॉलेज लोहंडा के समीप पानी सप्लाई करने वाले ऑटो ओवरटेक करने में बाइक को ठोकर मार दिया।जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गया। वही ऑटो चालक ऑटो छोड़कर भाग गया।घायल अनिल कुमार और पिंटू कुमार को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
हल्की विवाद व शराब की नशा ने चंद्रदीप थाना क्षेत्र मोहनपुर गांव में दो युवकों में हुई मारपीट से दो घरों मरनी देवी व बेबी देवी का सुहाग ही उजड गया। बता दें कि सहोडा पंचायत के मोहनपुर गांव में रामविलास चौधरी उर्फ साधु चौधरी (30) वर्ष व रमेश चौधरी (35) के बीच शराब पीने के बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गया था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज प्रखंड के दर्जनों गांवो वरडीह,दीघौत, , मिर्जागंज राधानगर, गहलौर , महतपुर ,अलीगंज,चंद्रदीप आढा समेत दर्जनों गांव में दलित सेना के प्रदेश महासचिव सह सिकंदरा विधानसभा के भावी प्रत्याशी सुभाष चंद्र बोस ने जनसंपर्क कर अपना जन समर्थन मांगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शादी के बाद दहेज लोभी पति द्वारा पैसे के खातिर एक विवाहिता का धोखे से मातृत्व हक छीन लेने का मामला सामने आया है।इस बाबत पीडि़ता ने रविवार को जमुई थाने में पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के चारण गांव निवासी वीरेंद्र पासवान की पुत्री पीड़िता प्रियंका कुमारी ने बताया कि हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार उसकी शादी एक वर्ष पूर्व 8 जुलाई 2019 को जमुई के इकेरिया निवासी वासुदेव पासवान के पुत्र धर्मवीर पासवान के साथ हुई थी।शादी के बाद से पैसे को लेकर प्रायः पति के अलावा सास ससुर एवं गोतनी व भैसुर के द्वारा मारपीट के साथ प्रताड़ित करते आ रहे थे।इसी बीच मैं गर्भवती हो गई।तत्पश्चात 11 फरवरी 2020 को मेरे पति,सास ससुर एवं अन्य ससुरालियों ने मिलकर बेरहमी पूर्वक मारपीट की।जिससे गर्भपात हो गया।मेरे पिता को किसी जानकारी मिली और मुझे चिकित्सक के पास ले गए।तब जाकर मेरी जानें बच सकी।पुनः गर्भवती होने के उपरांत दहेज लोभी पति एवं सास,ननद व गोतनी ने मिलकर पिटाई कर लात घुसे से पेट में कई बार मारा।जिससे रक्तस्राव अधिक होने से मेरे गर्भ में पल रहे 6 माह के बच्ची की मौत हो गई।वहीं घर से बाहर निकाल दिया गया।इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती ने कहा कि पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया।प्राथमिकी दर्ज की गई है।शीघ्र ही दहेजलोभी पति एवं अन्य ससुरालियों की गिरफ्तारी की जाएगी।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।