जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में श्रम अधीक्षक रतीश कुमार के नेतृत्व में जिले के कई बीड़ी निर्माण करने वाली प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में श्रम अधीक्षक ने प्रतिष्ठा के संचालकों से बीड़ी मजदूरों को दी जा रही मजदूरी की जानकारी ली। इस दौरान बीड़ी मजदूरों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा, निरीक्षण के दौरान श्रम अधीक्षक ने कई निर्माण अधीन इमारत पर काम कर रहे मजदूरों से भी मिलकर उनको मिलने वाली मजदूरी के बारे में जानकारी ली।