बिहार राज्य के जिला गिद्धौर से आशुतोष पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रामचन्द्र पंडित से हुई। रामचन्द्र पंडित यह बताना चाहते है कि महिला खुद जागरूक नहीं होना चाहती है , वह दूसरों की बातों में रहती है। महिला विश्वास तोड़ देती है। महिला को भूमि पर अधिकार नहीं मिलना चाहिए। अगर उनको भूमि पर अधिकार दिया तो वह जमीन लेकर भाग जाती है। समाज के संस्कृति में पहले के मुकबाले बहुत गिरावट आई है। पहले लोग पुलिस से बहुत डरती थी लेकिन अब नहीं डरती है। पहले लोग पंचायत की बात सुनते थे। दोषियों को पंचायती करके सजा दिया जाता था।