बिहार राज्य के जमुई ज़िला से बुलबुल कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से तन्नू कुमारी से बातचीत हुई। ये कहती है कि बचपन से ही स्कूल में भेदभाव का पाठ पढ़ाया जाता है। अब पाठ्यक्रम से भेदभाव को हटाना चाहिए ताकि लोगों को भेदभाव की शिक्षा नहीं मिले। लोगों को भेदभाव खत्म करना चाहिए क्योंकि लड़की अभी भी पीछे है। शिक्षा में सुधार है पर बहुत कम है। गरीब के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है और अमीर बच्चे निजी स्कूल में जाते है। लड़की शिक्षित होगी तब ही वो अपने अधिकार को पहचानेगी और अपने अधिकार के लिए लड़ सकती है