जमुई जिले के सिकन्दरा प्रखंड के उ मध्य विद्यालय चितौनी के सफाई कर्मी सुचिता देवी पति स्व पप्पू पासवान को दस माह से मानदेय का भुगतान नही किया गया !जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है ! वही इस संबंध में मोबाइल वाणी सवांददाता ने विद्यालय के पूर्व प्रभारी योगेंद्र मिस्त्री से बात की तो उन्होंने बताया कि नंवबर 2023 में एस डी एस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में एक सफाई कर्मी की नियुक्ति की गईं ! मेरे विद्यालय में भी सुचिता देवी का चयन किया गया , वही उस एजेंसी के प्रखंड समन्वयक बिपिन कुमार से बार बार उनके मानदेय के कहा गया तो उन्होंने टालमटोल करते रहे जब कि कुछ विधालयो के सफाई कर्मी का मानदेय का भुगतान कर दिया गया ! अब दोबारा नए एजेंसी मेसर्स अभिनंदन कुमार के प्रखंड समन्वयक नए स्तर से कार्य करीब दो माह से किया जा रहा है इनके माध्यम से भी कुछ विद्यालयों के सफाई कर्मी की मानदेय भुगतान करने की बात सामने आई है लेकिन सुचिता देवी का एक भी माह का भुगतान नही किया गया ! विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र सिन्हा ने बताया कि में बार बार व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से लिखित सूचना देने के वाबजूद सफाई कर्मी का मानदेय भुगतान नही किया गया !
