बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने बताया कि सिकन्दरा प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र भूल्लो पंचायत भवन लछुआड़ में परिवार विकास/चाइल्ड फण्ड इन्टरनेशनल के तत्वावधान में मां बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का मुख्य बिंदू किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, बेटी के प्रति मां की जिम्मेवारी, मानसिक बदलाव, सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पहलुओं, विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण, शिक्षा और लिंग-भेद,बाल विवाह से होने वाली परेशानियां, मां बनने का सही उम्र पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य समन्वयक उपेन्द्र यादव ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए किशोरियों के प्रति मां का सहयोगात्मक विकसित भावना संचालन की बातों को बताया। संस्थान के सचिव भावानन्द जी ने किशोरी स्वास्थ्य के प्रति मां का दायित्व का बोध कराते हुए समझाया कि आज का किशोरी कल की मां है। स्वस्थ किशोरी ही आगे चलकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना सहयोग दे सकती है। इसलिए किशोरावस्था में प्रजनन स्वास्थ्य, व्यक्तिगत साफ सफाई एवं उनके खान पान पर ध्यान रखना मां का कर्तव्य है। मां बेटी सम्मेलन की सफलता मां के कर्तव्यों पर निर्भर करता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।