अपराध नियंत्रण और बेहतर कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार पुलिस शहर के गली-मोहल्लों में जाकर डोर टू डोर सर्वे करेगी। इसकी शुरुआत पटना से होगी। बाद में अन्य प्रमुख शहरों में भी पुलिस सर्वे करेगी। हाल में फिर से सक्रिय किए गए टाउन आउटपोस्ट (टीओपी) के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। एक माह में सर्वे का काम पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि नो योर एरिया-नो योर पीपुल (अपने इलाके को जानो, अपने लोगों को जानो) की तर्ज पर टीओपी के पुलिसकर्मी यह सर्वे करेंगे। सर्वे के दौरान पुलिसकर्मी घरों और दुकानों में जाकर लोगों से फीडबैक लेंगे। संबंधित इलाके की समस्याओं की पहचान करेंगे। अपराध के दृष्टिकोण से संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करेंगे। जैसे- किस इलाके में छिनतई अधिक हो रही है, किन इलाकों में चोरी या लूट की घटनाएं अधिक हैं आदि। गली-मोहल्लों में उपद्रव मचाने वाले नए आपराधिक गिरोहों को भी चिह्नित किया जाएगा।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।