बिहार पुलिस में कार्यरत कोई भी पुलिसकर्मी अब फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेंगे. पुलिस मुख्यालय ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अगर फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल हुआ पाया गया, तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.पुलिस मुख्यालय ने सोशल मीडिया पर लिखने को लेकर भी पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. जारी गाइडलाइन में साफ तौर पर कहा गया है कि जो भी नियमों का उल्लंघ करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें।