परिवार विकास संस्थान/चाइल्ड फण्ड इन्टरनेशनल के तत्वावधान में कार्यालय परिसर में मां बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ सच्चिदानन्द ने बताया कि बेटियां स्वस्थ होगी तभी हमारा देश स्वस्थ होगा। इसमें सभी बेटियों के मां की भूमिका अहम होती है।हर मां बेटी में दोस्ताना संबंध होना चाहिए जिससे कि बेटियां निर्भिक होकर अपनी समस्याओं से मां को अवगत करा सके। खासकर सभी बेटियों को प्रजनन तंत्र संक्रमण का कारण लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।10 बर्ष के बाद लड़कियों में हार्मोनल चेंज होते हैं उसमें मासिक चक्र की शुरुआत हो जाती है ।चार से छह दिन का पीरियड होता है,इस समय बुखार का आना,भूख का ना लगना,दर्द होना,यह सब सामान्य लक्षण है। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें