महादेव सिमरिया पंचायत अंतर्गत समाज सुधारक के तहत दो संस्थाएं काम कर रही है ।एक परिवर्तन दूसरा मानव चेतना नेताओं की बात छोड़ दीजिए इन दो संस्थाओं को इस वीडियो को ध्यान से सुने और दोनों समाज सुधारक संस्थाएं आज कहां मृत पड़ा है जिसे अमृति नदी कूड़ा दान में तब्दील है ,मैं आशा करता हूं यह दोनों समाज सुधारक तन मन धन से अमृति नदी के कूड़ेदान को किसानों की हित को देखते हुए अति शीघ्र कूड़ेदान से अमृति नदी के कूड़ेदान कोअतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।