जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के निर्देशा के आलोक में श्रम अधीक्षक जमुई पूनम कुमारी के नेतृत्व में बाल श्रम पर अंकुश लगाने को लेकर गुरुवार को पदाधिकारियों की एक धावा दल गठित की गई। धावादल की टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से जमुई नगर क्षेत्र से कुल 04 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया जिसमें सुनील बसंत बहार से 01 बाल श्रमिक, बिहारी बाबू होटल से 01 बाल श्रमिक, सुरभि स्वीट से 01 बाल श्रमिक एवं निर्माणाधीन मकान से 01 बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।