नालंदा जिला के रहुई प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय पतासँग में किशोर ,किशोरियों के साथ उड़ान परियोजना के तहत सेव द चिल्ड्रन/यूनीसेफ के सहयोग से आयोजनकर्ता प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी एवं शारिरिक शिक्षक श्री श्याम किशोर कुमार की अध्यक्षता में चाचा नेहरू के जन्मदिन व बाल दिवस पखवारा के अवसर पर बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए समाज के नई पीढ़ियों में बदलाव लाने हेतु किशोर/किशोरियों द्वारा अपने - अपने पंचायत पतासँग के लिए पंचायत व गांव की समस्याओं व सुझाव का मांग पत्र बनाया गया। कुछ बच्चों ने मिलकर नाटक,पेंटिंग व भाषण के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने मांग को पंचायत के सरपंच श्री विजय राम ,वार्ड सदस्य श्रवण कुमार तथा समाजिक कार्यकर्ता परमहंस कुमार के समक्ष मांग पत्र को प्रस्तुत करते हुए ग्राम पंचायत योजना में मुद्दे को शामिल करने के लिए और समाधान हेतु बातों को रखी गई । पुनःसरपंच जी के द्वारा बच्चे हमारे भविष्य हैं और समाज में इन बच्चों द्वारा ही परिवर्तन लाया जा सकता है अतः समस्या निदान हेतु सन्तावना भी दिया गया और बोला गया कि जी.पी.डी. योजना में भी इन मुद्दों को डाला जाएगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार सिंह,श्याम किशोर कुमार, डौली सिन्हा, रश्मि रानी सिन्हा, बन्दना कुमारी,राम सागर राम,अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार एवं सभी बच्चे की सफल भागीदरी अपने हित की बातों को जोड़ते हुए रही।