बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने अनीश कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं थी। लेकिन मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी मिली की सरकार द्वारा गरीब परिवारों को इस योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलता है। जब गैस रिफिल करवाया जाता है, तब ही सरकार की ओर से इस योजना के तहत सब्सीडी भी दी जाती है। इस योजना के आने के बाद से महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव आया है। महिलाओं को पहले चूल्हा जलाने और इस पर खाना बनाने में काफी समय देना पड़ता था। इसके साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी। लेकिन गैस पर खाना बनाना काफी आसान और समय की भी बचत हो जाती है। स्वास्थ्य पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।इसलिए लोगों को भ्रांतियों पर ध्यान दिये बगैर योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए