बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने रवि रंजन से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया कि बिहार राज्य ना केवल आर्थिक बल्कि कई पहलुओं से पिछड़ा हुआ है। एक छोटा सा उदाहरण यह है, की सरकार जिस नल-जल योजना को सफल मान रही है,असल में यह योजना धरातल पर विफल है।पूरे देश में पानी के बचाव पर जोर दिया जा रहा है और यहाँ के लोग इसे बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं। सरकार को इस योजना को सही तरीके से संचालित करने की जरूरत है।इस क्षेत्र में पानी की जाँच की कोई व्यवस्था नहीं है। गंदे पानी के सेवन से लोग बीमार हो रहे हैं। इसके बाद भी पानी की जाँच पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण ही बच्चे कुपोषित,नाटे और बीमारी से ग्रसित पाये जा रहे हैं। सरकार को हर स्तर पर बेहतर प्रयास करने की जरूरत है।