बिहार राज्य के जमुई जिला के मझवे प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनीश कुमार ने सचिन कुमार दास से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि पानी की समस्या उनके गांव में पुरखों के समय से बनी हुई है। इस समस्या का निज़ात आज तक नहीं हो पाया है। हाल फ़िलहाल में सरकार के द्वारा सात निश्चय के माध्यम से नल काजल मुहैया कराया गया था। लेकिन वो भी पुरे तरीके से फेल है। कहीं नल में पानी नहीं आ रहा है तो कहीं बोरिंग फेल हो गया है। सही तरीके से पानी का सप्लाई ही नहीं हो रहा है। गांव के महिला और पुरुष आज भी कोसो दूर से पानी लाने को विवश है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।