सोनो प्रखंड के चरका पत्थर में नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को यहां की ग्रामीण सभी लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है जैसे अभी हम ग्रामीण नीतीश कुमार से हम बात किए हैं नीतीश कुमार ने बताया है कि हमारे गांव में हम लोग सुदूरवर्ती क्षेत्र और पहाड़ी क्षेत्र में है जिससे हम लोगों का पानी का लेयर नीचे चला जाता है और काफी गर्मी रहने की वजह से हम लोगों को पानी की किल्लत हो रही है जो कि सरकार के द्वारा नल जल योजना तो दिया सिर्फ मीनार गांव में लगी हुई है दिखावे की शोभा बनी हुई है लेकिन इस मीनार से किसी का प्रयास तो नहीं बूझ रही है सब लोग सालों से आस लगाए हुए हैं अब हम लोग फिल्टर का पानी पिएंगे लेकिन सरकार का यह योजना फेल देखी जा रही है इतना ही नहीं लोगों के द्वारा कई शिकायतें होती है लेकिन विभाग के द्वारा सुनने को तैयार नहीं है यहां के लोग गंदी और प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है लोगों को कहना है कि हमारे गांव में भीषण गर्मी में कम से कम यह मीनार नल जल घर-घर तक चालू कर दिया जाए