आगामी 13 मार्च तक श्रम विभाग निबंधन कैंप का आयोजन कर रही है इस दौरान श्रम विभाग की ओर से पेंशन सप्ताह भी मनाया जा रहा है। श्रम अधीक्षक द्वारा सभी श्रम परिवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी प्रखंडों में हुए ई रिक्शा घुमवाकर इसका पूरा प्रचार-प्रसार करवाएं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वैसे असंगठित कामगार जिनकी उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है वे अपना आधार, बैंक खाता और पहले प्रीमियम की राशि लेकर अपने नजदीकी सीएससी या सभी प्रखंड मुख्यालय में स्थित BSDC सेंटरों पर 7 मार्च से 13 मार्च के बीच जाकर बनवा सकते हैं।श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अतिरिक्त बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में निबंधित होने पर श्रमिक के 60 वर्ष उम्र के बाद ₹3000 प्रति माह पेंशन दिया जाता हैं तथा आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के उपरांत 1 वर्ष में 500000 तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।