सोनो प्रखंड के अंतर्गत लालीलेवार पंचायत,थममन पंचायत,पैरामटियाना पंचायत के सैकड़ों किसानों ने मिलकर सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार को असमय बारिश व ओलावृष्टि पड़ने से किसानों की रवि फसल सरसों,आलू,लाहार, गेहूं, खेसारी ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुई है, मौके पर सैकड़ों किसानों ने अंचलाधिकारी से कहां की बेमौसम समय अचानक बारिश होने से फसलों की नुकसान को देखते हुए किसानों को सहता भरपाई को लेकर आवेदन दिया गया, अभी तक क्षति फसल को निरीक्षण नहीं किया गया, नहीं रिपोर्ट बनाकर भेजा गया उचित मुआवजा को लेकर सभी किसानों आवेदन दे रहे हैं, इस मौके पर उपस्थित मेघन कुमार यादव, ब्रह्मदेव यादव उमेश यादव शंकर यादव सिकंदर यादव, लुटन मियां, सुभाष चंद्र यादव रविंदर यादव राजकुमार यादव सवीर अंसारी, महेंद्र यादव,राजो यादव,बरमुह यादव समेत दर्जनों किसान मौके पर उपस्थित थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।