दिघौत गांव में दबंगो ने दलितों के साथ की गाली गलौज, आमगरमजरूआ जमीन पर पानी पीने के लिए आपसी सहयोग से करा रहे बोरिग को किया क्षतिग्रस्त।अलीगंज। अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जागंज पंचायत के दिघौत गांव में दबंगो के द्वारा दलितों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने तथा आपसी सहयोग से पेयजल के लिए कराये जा रहे बोरिग को ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे दलितों ने आपसी सहयोग से आम गरमजरूआ जमीन पर बोरिग करवाया जा रहा था। नल जल योजना की आशा से निराशा होकर ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर बोरिग करवाया जा रहा था।ग्रामीण रविन्द्र रविदास गोरेलाल रविदास,मुन्नीलाल दास ,भोला रविदास,सुभाष रविदास सहित दर्जनो लोगों ने बताया कि हम लोग आपस में मिलजुलकर आपसी सहयोग से बोरिग करवा रहे थे तभी गांव के धर्मेन्द्र महतो,विजय महतो,संजय महतो,पिटु महतो,अजय महतो,सुरज कुमार, कुंदन कुमार सहित दर्जनो लोगों ने लाठी डंडा व हरवे हथियार के साथ आकर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देने लगा,मना करने पर वे लोग बोरिग को ईट,पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया है।दलितों ने बताया कि वे लोग काफी मनबढु व अपराधिक छवि का आदमी है।घटना के बाद हम सभी डरे और सहमे है।कभी भी अप्रिय घटना कर सकता है। सैकड़ो दलितों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पुलिस अधीक्षक जमुई व सिकंदरा थाना को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाधयक्ष सदाशिव साहा ने बताया घटना के सम्बंध में आवेदन मिला है।मामले की जांचकर दोषियों पर कानूनी कारवाई किया जाएगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।