बिहार राज्य के जमुई जिला के अलीगंज प्रखंड के गैहलेर गाँव से अमित कुमार सबिता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से विजय ठाकुर से बातचीत की .बातचीत में उन्होंने बताया कि विजय ठाकुर पेशे से शिक्षक हैं उनका सात अप्रैल को सुबह आठ बजे साइबर क्राइम के द्वारा एक लाख की राशि की ऑनलाइन निकासी हो गयी। उन्होंने इसके लिए एफ आई आर दर्ज करने की अपील की थी। लेकिन टालमटोल के कारण सिकंदरा थाने में उनकी एफ आई आर दर्ज नहीं हुयी थी। जब यह खबर मोबाईल वाणी के संवाददाता के पास आयी तो मोबाईल वाणी के संवाददाता द्वारा दूरभाष पर थाना प्रभारी से बात किया गया और मोबाईल वाणी पर 12/04/2021 को खबर प्रसारित किया गया। इसके बाद 13/04/2021 को एफ आई आर दर्ज किया गया और तत्परता से जाँच करने की बात कही गई।पीड़ित युवक ने इस कार्य के लिए मोबाईल वाणी को धन्यवाद किया है।